नई दिल्ली: बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज (IND vs WI ODI Series) दौरे के लिए भारत की 17 सदस्यीय वनडे स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 27 जुलाई से होगी. वनडे टीम में विकेटकीपर संजू सैमसन (Sanju Samson) सैमसन सहित कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है. ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और उमरान मलिक (Umran Malik) भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं.
टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में रहेगी वहीं उप कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) निभाएंगे. आगामी वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टीम का चयन किया गया है. टीम में संजू सैमसन के अलावा दूसरे विकेटकीपर के रूप में इशान किशन (Ishan Kishan) मौजूद हैं. स्पिन विभाग में अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के साथ रवींद्र जडेजा होंगे वहीं तेज गेंदबाजों के विकल्प के रूप में जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार मौजूद रहेंगे.
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भात का वनडे स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीप), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.