Agra: चोरी की गाड़ियों के पार्ट्स अलग करके बेचते थे, चेकिंग में 4 वाहन चोर गिरफ्तार

Agra: चोरी की गाड़ियों के पार्ट्स अलग करके बेचते थे, चेकिंग में 4 वाहन चोर गिरफ्तार

आगरा के बाह इलाके में पुलिस ने 4 चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से करीब 15 लाख रुपए के वाहनों के पार्टस एवं अन्य सामान बरामद किया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

चेकिंग के दौरान पकड़े गए

थाना बाह पुलिस विक्रमपुर तिराहे पर चेकिंग कर रही थी तभी मुखबिर की सूचना पर फरेरा तिराहा फिरोजाबाद रोड से वाहनों के पार्टस की खरीद-फरोख्त करते 4 लोगों को अरेस्ट कर लिया। आरोपियों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश भी की लेकिन पकड़े गए। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सूरज उर्फ मंगी, हरभजन, गगन, खुशाल बताये। एक अन्य साथी मिस्त्री उपेन्द्र अभी फरार है।

आरोपी आगरा में अलग- अलग जगहों से वाहनों की चोरी करते थे। पिछले डेढ़ साल में आगरा में आरोपियों नें खाटू श्याम मन्दिर जीवनी मण्डी, दीवानी कचहरी, संजय पैलेस में बीयर, टीडीआई मॉल से करीब 25 मोटरसाइकिलें चोरी करने की घटनाएं कबूल की हैं।

आरोपियों ने बताया कि उपेन्द्र ने इन वाहनों के पार्ट्स निकालकर बेचे हैं। चोरी का यह तरीका उन्होंने आरोपी हरभजन के चाचा मारूति से सीखा था। चाचा मारुति भी वाहन चोरी में पहले जेल जा चुका है।

लोडिंग टेंपो और बाइक बरामद

पुलिस ने आरोपियेां के कब्जे से मोटरसाइकिल डिस्कवर नं0 MP43MD1649 बरामद की, जिसका चैसिस नम्बर का तकनीकी एनालिसिस किया गया तो वह उसका वास्तविक नम्बर DL 4SBC 2074 पाया गया। 1 छोटा लोडिंग टेंपो भी चोरों से मिला है, टेंपो चोरी के मामले में पीड़ित धर्मवीर संह ने थाना बाह में केस दर्ज कराया था। 1 बजाज टैम्पों, चोरी किए गए वाहनों के पार्टस बरामद हुए हैं। बरामद माल की कीमत करीब 15 लाख रुपए है।

4 आरोपी एक ही गांव के रहने वाले

आरोपी सूरज उर्फ भगी पुत्र मटरूलाल, हरभजन पुत्र उमेशचन्द्र, गगन पुत्र राजवीर तीनों गांव बिजौली थाना बाह के रहने वाला है जबकि खुशाल पुत्र बबूल निवासी डिबरी बल्केश्वर थाना कमलानगर आगरा का रहने वाला है। मिस्त्री उपेन्द्र पुत्र गंगाराम भी गांव बिजौली का रहने वाला है। वह अभी फरार है पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Required fields are marked *