UP: 27 जून से खुल रहे परिषदीय स्कूल, नौनिहालों के लिए स्कूल हो रहे तैयार

UP: 27 जून से खुल रहे परिषदीय स्कूल, नौनिहालों के लिए स्कूल हो रहे तैयार

गर्मी की छुट्टियों के बाद 27 जून को परिषदीय विद्यालय खुलेंगे। स्कूलों में साफ-सफाई समेत सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। वहीं समर वेकेशन के बाद स्कूल खुलने पर नन्हें-बच्चों का फूलमाला के साथ स्वागत करने की तैयारी है। मिड-डे मील में खीर-पूड़ी और हलवा देने के निर्देश जारी हुए हैं। बड़ी बात यह है कि लंबे समय बाद स्कूल खुलने के दिन बच्चों को उपहार स्वरूप स्टेशनरी के कुछ सामान भी दिए जाएंगे।

साफ-सफाई पर खास ध्यान

BSA ने परिसर में बड़ी घास को काटकर साफ करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा बच्चों के बैठने की समुचित व्यवस्था करने को भी कहा गया है। क्लास रूम, शौचालय समेत पूरा परिसर साफ रखने को कहा गया है।

उपहार देखकर बच्चों की खिलेगी मुस्कान

बच्चों को तोहफे में रबर, पेंसिल, कटर, डायरी सहित अन्य सामग्री बांटी जाएगी। जनपद के सभी विद्यालयों में बच्चों के स्वागत के लिए 20 लाख रुपए का बजट भी जारी कर दिया गया है।

जलभराव मुक्त हो स्कूल परिसर

प्रदेश के कुछ जिलों में एक-दो दिन से बारिश हो रही हैं। इस दौरान कई स्कूलों में पानी भर गया है। साथ ही कुछ स्कूलों में छत में सीलन और पानी की टपकने की शिकायत पहले से थी। अधिकारियों की तरफ से निर्देश जारी हुए हैं कि किसी भी स्कूल में जलभराव न हो। इसके अलावा परिसर में जो भी थोड़ा बहुत रिपेयर हो, उसे समय रहते पूरा कर लिया जाए।

BSA अरुण कुमार ने बताया कि बच्चे छुट्टियां बिताकर नए सत्र में स्कूल आएंगे। ऐसे में पढ़ाई के प्रति उनकी रुचि और ऊर्जा बनाए रखने के लिए इन्हें गिफ्ट बांटे जाएंगे। साथ ही खीर-पूड़ी और हलवा भी दिया जाएगा। स्कूल खुलने के पहले विद्यालयों में साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए जा चुके हैं।

Leave a Reply

Required fields are marked *