New Delhi: टीम इंडिया का स्टार भक्ति में लीन, वृंदावन की गलियों में जपा राधे-राधे, बांके बिहारी के किए दर्शन

New Delhi: टीम इंडिया का स्टार भक्ति में लीन, वृंदावन की गलियों में जपा राधे-राधे, बांके बिहारी के किए दर्शन

नई दिल्ली: आईपीएल (IPL 2023) और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के बाद टीम इंडिया को लगभग 1 महीने का ब्रेक मिला है. भारतीय खिलाड़ी अलग-अलग जगह छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं. कोई विदेशों में छुट्टियां मना रहा है तो कोई फैमिली के साथ छुट्टियों का लुत्फ उठा रहा है. लेकिन टीम इंडिया का एक स्टार स्पिनर इन दिनों कन्हैया की भक्ति में लीन है. स्पिन गेंदबाज ने अपने सोशल मीडिया पर बांके बिहारी के दर्शन करते हुए वीडियो शेयर किया है जो देखते ही देखते वायरल हो गया.

छुट्टियों के बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज का दौरा करना है. जिसमें रोहित शर्मा एंड कंपनी को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलनी है. हालांकि, इस दौरे के लिए अभी खिलाड़ी चुने नहीं गए हैं. इस बीच टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव बांके बिहारी की शरण में नजर आए. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्लिप शेयर किया है जिसमें वह वृंदवान की गलियों का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. कुलदीप ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘राधे गोविंदा’, जिसके बाद फैंस भी कमेंट में राधे-राधे करते नजर आए.

पिछले साल चमकी किस्मत

साल 2022 में कुलदीप यादव के भाग्य खुले, जब उन्होंने लगभग 2 साल के बाद टीम इंडिया में वापसी की थी. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इसके अलावा उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च 2023 में खेला. फरवरी में कुलदीप न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टी20 मैच में भी टीम इंडिया का हिस्सा रहे. आईपीएल में भी फिरकी मास्टर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट अपने नाम किए. अब वेस्टइंडीज दौरा चाइनामैन गेंदबाज के लिए गोल्डन चांस के रूप में होगा.

Leave a Reply

Required fields are marked *