एक समय था जब एसी में केवल ऑन/ऑफ का स्विच होता था और एडिशनल ऑप्शन लिमिटेड ही मिलते थे. हालांकि, नए इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के साथ अब AC को ऑपरेट करने के लिए कई मोड भी मिलते हैं. इन सेटिंग्स को समझना काफी आसान है और ये सभी सीजन को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं. ताकि आप इसे बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सकें और हर बार जमकर एसी बंद न करते रहें. बारिश के लिए भी एसी में खास मोड मिलता है. आइए जानते हैं इस बारे में.
जब भारी बारिश होकर बंद हो जाती है तब काफी उमस भी बढ़ जाती है. बारिश के बाद उमस वाली स्थिति ऐसी होती है जब बाहर का तामपान कुछ ज्यादा नहीं होता. लेकिन, उमस की वजह से काफी गर्मी लगती है और पूरा शरीर चिपचिपा सा लगने लगता है.
ऐसी स्थिति में लोग केवल उमस से राहत चाहते हैं, उन्हें ज्यादा ठंडी हवा की जरूरत नहीं होती. इसी तरह की परिस्थितियों में एसी का Dry mode काम आता है. ये मोड खासतौर पर ह्यूमिड सीजन के लिए ही बना हुआ है.
ये ड्राई मोड शॉर्ट ड्यूरेशन के लिए ऑटोमैटिकली कंप्रेसर को ऑन और ऑफ कर कमरे की ह्यूमिडिटी को कम करता है. इस दौरान फैन कम स्पीड में चलना जारी रहता है. ड्राई मोड एयर कंडीशनर को कमरे के अंदर सीमित तरीके से ठंडी हवा आने की अनुमति देता है. क्योंकि, इसका मुख्य उद्देश्य हवा को सुखाना है न कि कमरे के तापमान को कम करना, जिससे येआरामदायक हो जाए
इस फीचर को खासतौर पर तब इस्तेमाल करना चाहिए जब तापमान सहने लायक हो लेकिन उमस सबसे ज्यादा हो. इसी तरह जब आपको ज्यादा ठंडी हवा की जरूरत न हो, तब भी ड्राई मोड इस्तेमाल करें. सबसे ज्यादा ड्राई मोड की जरूरत बारिश में ही होती है.
तो क्या सभी AC यूनिट में मिलता है ड्राई मोड? इसका जवाब है नहीं. हर AC यूनिट में ड्राई मोड का फीचर नहीं होता है. विंडो एसी में ये फीचर कॉमन नहीं है. हालांकि, लगभग सभी नए स्प्लिट और सेंट्रल एयर कंडीशनर में ये फीचर मिल जाता है.
ग्राहकों को Samsung, Panasonic, LG, Hitachi, Daikin, Carrier और Voltas जैसी कई कंपनियों के एसी में ये फीचर देखने को मिल जाएगा. लेकिन, विंडो एसी या नॉन-ब्रांडेड एसी में ये फीचर कम ही देखने को मिलता है