आपकी मर्जी के बिना फोन का स्टोरेज भर रहा WhatsApp, परंतु इस समस्या का है एक समाधान

आपकी मर्जी के बिना फोन का स्टोरेज भर रहा WhatsApp, परंतु इस समस्या का है एक समाधान

WhatsApp एक पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. दुनियाभर में इसे करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं. इसमें अलग-अलग चैट्स और ग्रुप चैट्स से काफी फोटो और वीडियो भी यूजर्स को मिलते हैं, जिससे फोन का स्टोरेज फुल हो जाता है. क्योंकि, ये ऑटोमैटिकली फोन की गैलरी में डाउनलोड होकर सेव हो जाते हैं. इससे बचने के लिए वॉट्सऐप एक ऑप्शन भी देता है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

जब भी आपको WhatsApp पर मीडिया फाइल मिलता है. ऐप इन्हें ऑटोमैटिकली डाउनलोड कर फोन की गैलरी में सेव कर लेता है. मीडिया विजिबिलिटी का ऑप्शन बाय डिफॉल्ट ऑन ही रहता है. अगर इसे बंद कर दिया जाए तो मिलने वाले नई मीडिया फाइल्स ऑटोमैटिकली डाउनलोड होना बंद हो जाएंगी.

फोटो और वीडियो के लिए वॉट्सऐप में ऑटो-डाउनलोड को ऑफ करने के लिए आपको पहले वॉट्सऐप ऐप को ओपन करना होगा. इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर से थ्री वर्टिकल डॉट्स पर टैप करना हो

यहां आपको लास्ट में Settings का ऑप्शन नजर आएगा. फिर आपको यहां से Data and storage usage पर जाना होगा. यहां से आपको मीडिया ऑटो डाउनलोड का ऑप्शन दिख जाएगा.

इसके बाद आपको तीन ऑप्शन- मोबाइल डेटा, Wi-Fi और रोमिंग के दिखाई देंगे. आप तीनों में अपनी मर्जी से ये तय कर सकते हैं कि फोटो, वीडियो, ऑडियो और डॉक्यूमेंट में से क्या ऑटोमैटिकली डाउनलोड होने देना चाहते हैं

अगर किसी भी फाइल को नहीं चाहते कि वो ऑटोमैटिकली डाउनलोड हो तो आपको सभी बॉक्स को अनचेक करना होगा. यानी नो मीडिया में रखना होगा. ऐसा करने से आपको वॉट्सऐप में मिलने वाली कोई भी फाइल ऑटोमैटिकली डाउनलोड नहीं होगी. हालांकि, वॉयस मैसेज ऑटोमैटिकली डाउनलोड हो जाएंगे

अब आप किसी भी मीडिया फाइल को अगर देखना चाहते हैं तो आप उसे मैनुअली डाउनलोड कर देख सकते हैं. साथ ही अगर आप चाहें तो हर चैट से Media Visibility को भी ऑफ कर सकते हैं. ताकि डाउनलोड किए गए गैरजरूरी फाइल्स गैलरी में न जाएं

Leave a Reply

Required fields are marked *