प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को वाराणसी में विकास योजनाओं की समीक्षा की। वाराणसी कमिश्नर सभागार में वाराणसी मंडल और विंध्याचल मंडल की ग्राम्य विकास विभाग के योजनाओं की प्रगति जांची। दोनों मंडल के ग्राम विकास विभाग के अधिकारियों ने अब तक हुए कार्यों की वर्तमान स्थिति रखी और दिक्कतें भी बताई। डिप्टी सीएम ने अधूरी योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। अधिकारियों से आगामी 100 दिनों में किए जाने वाले विशेष कार्यों की तैयारियों की जानकारी ली।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को अपराह्न 11 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से आयुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल हुए। वाराणसी एवं विंध्याचल मंडल के ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक शुरू की। सबसे पहले 2023 तक पूरे होने वाले कार्यों की समीक्षा की, बजट के अनुरूप कार्य का औसत जाना। अगले 100 दिनों में किए जाने वाले विशेष कार्यों की तैयारियों की जानकारी ली। ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोई भी पत्रावली किसी भी पटल पर लंबित नहीं रहना चाहिए। परिवादों के मामलों पर विशेष ध्यान दिया जाए। योजनाओं को युद्ध स्तर पर संचालित करें। गांव, गरीबों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि कार्य धरातल पर नजर आने चाहिए।
डिप्टी सीएम ने निर्देश दिए कि योजनाओं में जिन लाभार्थियों को लाभ दिया जाए, उन्हें उच्च स्तर से पत्र भेजा जाए ताकि उनका फीडबैक भी मिल सके। मौर्य ने मनरेगा के तहत कराए जा रहे हैं विभिन्न कार्यों, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना, बीसी सखी आदि योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की।
लाभार्थियों के चयन में पारदर्शिता की प्राथमिकता
डिप्टी सीएम शव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण सड़क अभिकरण के सभागार में ग्राम्य विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी नीति बनाकर पूरी टीम भावना के साथ पूरा करें। योजनाओं की लगातार समीक्षा व अनुश्रवण करें और मौके पर जाकर हकीकत भी देखी जानी जाए। परियोजनाओं में लाभार्थियों के चयन के लिए पात्रता की जांच हो व चयन में पूरी पारदर्शिता रखी जाए। सभी कार्यालय समय से खुले और शत-प्रतिशत उपस्थिति रहे। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का आवंटन पारदर्शी और सत्यापन से हो। अफसरों को निर्देश दिया कि थाना दिवस, तहसील दिवस व आइजीआरएस के माध्यम से जो शिकायती प्रार्थना पत्र आते हैं उनके निस्तारण की गुणवत्ता बेहतर हो।
विपक्षी भानुमति का कुनबा जुड़ने वाला नहीं: केशव मौर्य
वाराणसी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एनडीए के खिलाफ विपक्षी एकजुटता जुटने से पहले ही बिखर गई है। पटना में विपक्ष के एकजुट होने के दावे के साथ ही जीतन राम मांझी अब एनडीए के साथ हो गए हैं। राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी वहां जाने से मना कर रहे हैं। तेलंगाना के सीएम वहां नहीं जा रहे हैं, भानुमति का कुनबा जुड़ने वाला नहीं है।
केशव मौर्य ने दावा किया कि पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और विपक्ष के लोग नहीं रोक पाएंगे। इस बार 350 से अधिक सीटें कमल के रूप में खिलेगा और एनडीए सरकार बनेगी। सरकार के नौ साल पर कांग्रेस के नौ सवालों को डिप्टी सीएम ने खोखला बताया।
कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में डंका बज रहा है, आज पीएम नरेंद्र मोदी संयुक्त सदन को संबोधित कर रहे हैं। कांग्रेस मुक्त भारत बनने जा रहा है और कांग्रेस पीएम मोदी की लोकप्रियता से बौखलाई हुई है इसलिए गलत बयानबाजी कर रही है।
इस दौरान पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह, जिलाध्यक्ष/एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, मेयर अशोक तिवारी,धर्मेंद्र सिंह, आरपी कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, पवन सिंह मौजूद रहे।