यूपी में लखनऊ-कानपुर के ज्वेलर्स और बुलियन कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड चल रही है। अधिकारियों का कहना है कि ये कार्रवाई अगले 48 से 72 घंटे तक चलेगी। सूत्रों के मुताबिक, इसमें 300 से अधिक अफसर और कर्मचारियों को लगाया गया है। हालांकि छापेमारी की वजह और IT को क्या मिला? इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
सबसे पहले बात कानपुर की करते हैं..
कानपुर में एमरान गार्डन हाउसिंग के प्रमोटर संजीव झुनझुनवाला के यहां IT टीम सुबह 6 बजे पहुंची। उनके मॉर्निंग ग्लोरी इंफ्रा और रितु हाउसिंग के 17 ठिकानों पर छापेमारी की। इसके बाद राधा मोहन पुरुषोत्तम दास ज्वेलर्स पर टीम ने छापा मारा। इनकी शॉप फीलखाना थाना क्षेत्र के बिरहाना रोड पर है। हालांकि इन दोनों छापेमारी की जानकारी नहीं मिल पाई है। इसके अलावा चांदी व्यापारी मुन्ना जाकोड़िया की शॉप पर भी रेड पड़ी।
अब बात लखनऊ की...
लखनऊ में रिद्धि ज्वेलर्स के यहां मारा रेड
लखनऊ में गुरुवार सुबह 6 बजे 3 गाड़ियों में IT के अधिकारी अमीनाबाद पहुंचे। यहां कई ज्वेलर्स के यहां छापेमारी की गई। सबसे पहले टीम रिद्धि ज्वेलर्स के यहां पहुंची। वहीं चौक के रिफाइनरी कारोबारी अमित अग्रवाल के यहां भी इनकम टैक्स की रेड चल रही है। अमित का चांदी की रिफाइनरी के साथ सोने में बुलियन का काम है। IT टीम लोकेश अग्रवाल के यहां भी छापेमारी करने पहुंची है।
अमीनाबाद के कारोबारी ऋषि खन्ना के यहां भी टीम छापा मारा। रेड की सूचना के बाद बुलियन और सराफा कारोबारियों में खलबली मची हुई है। पूरे शहर में करीब छोटे-बड़े दो हजार से ज्यादा सराफा कारोबारी है। बताया जा रहा है कि दुकान खोलते ही ज्यादातर कारोबारियों ने दुकान से डॉक्यूमेंट्स हटा दिए। इसके अलावा जो दुकानें सुबह 11 बजे तक खुल जाती हैं। वे दोपहर 12 बजे तक नहीं खुलीं।
दो हजार के नोट से सोने की खरीदारी बढ़ी
बताया जा रहा है कि 2 हजार के नोट से सबसे ज्यादा सोने की खरीद की गई है। उसमें भी बुलियन कारोबारियों के यहां इसकी खपत सबसे ज्यादा हुई है। ऐसे में यह छापा पड़ा है। सूत्रों का कहना है कि करीब 15 से 20 फीसदी अधिक अमाउंट लेकर गोल्ड कारोबारियों ने सोना बेचा है। इसकी जानकारी विभाग को पड़ी है। इसके बाद ही छापा तेज हुआ है।