नई दिल्ली. World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्डकप का आयोजन इसी वर्ष अक्टूबर-नवंबर माह में भारत में होना है. वर्ल्डकप (ICC World Cup) में जिन टीमों को इस बार खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है उसमें होस्ट भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान प्रमुख हैं. पाकिस्तान (Pakistan Team) की बात करें तो टीम की गेंदबाजी पिछले कुछ समय में काफी मजबूत हुई है. शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ की तिकड़ी की तेज गेंदबाजी की तिकड़ी दुनिया के किसी भी आला बैटिंग ऑर्डर को ध्वस्त करने में सक्षम है. इसके अलावा इनके बैकअप के तौर पर वसीम जूनियर और हसन अली जैसे बॉलर भी हैं.
जाहिर है कि टीम में सिलेक्शन के लिए मुकाबला तगड़ा है. यही कारण है कि श्रीलंका दौरे के लिए घोषित टेस्ट टीम में शामिल हसन अली (Hasan Ali) इस बात को लेकर भी आश्वस्त नहीं हैं कि वे वर्ल्डकप की पाकिस्तान टीम में स्थान बना भी पाएंगे.
हसन ने Geo News से बातचीत में कहा कि व्हाइट बॉल टीम में वापसी के लिए उन्हें और जबर्दस्त प्रदर्शन करना होगा. 29 वर्ष के इस युवा तेज गेंदबाज को लगता हैं कि इस समय वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की भविष्य की व्हाइट बॉल क्रिकेट की योजना में शामिल नहीं है.
वर्तमान में इंग्लिश काउंटी सीजन में खेल रहे हसन ने कहा, ‘मैं टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में खेल रहा हूं. टीम का सर्वश्रेष्ठ बॉलर बनने और यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश कर रहा हूं कि मेरी टीम जीते. यदि नेशनल सिलेक्टर और पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट यह महसूस करते हैं कि वे मेरे प्रदर्शन से खुश हैं तो वे मेरे नाम पर विचार कर सकते हैं.’
दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘वर्ल्डकप की टीम में चुना जाना और मुल्क के लिए ट्रॉफी जीतना हर किसी का सपना होता है और मैं जानता हूं कि ट्रॉफी कैसे जीती जाती हैं. मुझे आईसीसी के टूर्नामेंट्स में खेलने का पर्याप्त अनुभव है. इसी वर्ष जुलाई में मैं 29 वर्ष का हो जाऊंगा. इस लिहाज से भी युवा हूं और फिट भी. अपनी जिंदगी में कभी भी फिटनेस टेस्ट में नाकाम नहीं हुआ. मेरा पूरा फोकस फिटनेस पर हैं. मैं केवल अपनी बॉलिंग हीं नहीं बल्कि बैटिंग और फील्डिंग को सुधारने के लिए भी कड़ी मेहनत कर रहा हूं.’
काउंटी चैंपियनशिप के पांच मैचों में वारविकशायर सीसीसी के लिए खेलते हए हसन ने 22 विकेट लिए थे, इसके अलावा बल्ले से योगदान देते हुए उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए हैं.