नई दिल्ली: इंग्लैंड में चल रहे टी20 ब्लास्ट का 85वां का मुकाबला एसेक्स और मिडिलसेक्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में एसेक्स ने बेहतरीन जीत दर्ज की. उन्होंने डकवर्थ नियम से 22 रनों से मिडिलसेक्स को हराया. एसेक्स के एक ऑलराउंडर डेनियल सैम्स ने इस मुकाबले में 24 गेंदों में 67 रन बनाए. जिसके दम पर एसेक्स जीतने में कामयाब रहे. डेनियल सैम्स वही खिलाड़ी हैं जो आईपीएल ने लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम का हिस्सा थे.
डेनियल सैम्स आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स का हिस्सा है. लेकिन इस साल लखनऊ में उन्हें एक भी मुकाबले में मौका नहीं दिया गया. वह सभी मैचों में बाहर ही बैठे रहे. लखनऊ से पहले वह मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल चुके हैं. बता दें कि इस सीजन इंग्लैंड T20 ब्लास्ट में वह एसेक्स के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक 176 के स्ट्राइक रेट से कुल 228 रन बनाए हैं. जिसमें वह अब तक 15 छक्के लगा चुके हैं.
एसेक्स के लिए डेनियल सैम्स अब तक 3 फिफ्टी लगा चुके हैं. डेनियल सैम जब बैटिंग करने उतरे थे तब टीम का स्कोर 149 रन था. उस समय 4 विकेट गिर चुके थे. सैम ने आते ही चौकों छक्कों की बरसात करना शुरू की. सैम के अलावा कई और बल्लेबाजों ने भी बेहतरीन पारी खेली. ओपनर डैन लॉरेंस ने 30 गेंदों में 53 रन बनाए. माइकल पेपर ने कुल 64 रनों की पारी खेली.
डेनियल सैम्स का करियर
डेनियल सैम्स ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में सिर्फ 10 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 7 इनिंग्स में बल्लेबाजी करते हुए 106 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 41 का रहा. आईपीएल में डेनियल सेम्स 16 मैचों 44 रन बना चुके हैं. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो टी20 इंटरनेशनल में वह अब तक 7 विकेट ले चुके हैं और आईपीएल में 16 मैचों में 14 विकेट ले चुके है. वह अब तक एक भी टेस्ट या वनडे नहीं खेलें हैं.