पूर्व चीफ सेलेक्टर और 18 शतक जड़ने वाले दिलीप वेंगसरकर ने टीम इंडिया के भविष्य पर बड़ी बात कही. उन्होंने दो ऐसे खिलाड़ियों का नाम बताया है जो भारतीय क्रिकेट के भविष्य हो सकते हैं. इस दौरान उन्होंने न ही रिंकू सिंह या ना ही अर्जुन तेंदुलकर का नाम लिया.
टीम इंडिया को अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है. भारत कुल 10 मैच में वेस्टइंडीज की टीम से भिड़ेगी. रिपोर्ट है कि इस सीरीज में युवा खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल को शामिल किया जा सकता है. पूर्व चीफ सेलेक्टर और 18 शतक जड़ने वाले बैटर दिलीप वेंगसरकर ने भी यशस्वी से उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा है कि यशस्वी और गायकवाड़ टीम इंडिया के भविष्य हैं.
दिलीप वेंगसरकर ने रेव स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, हमें अब अपने स्क्वॉड को मजबूत करने की जरूरत है. क्योंकि यह बहुत ही ज्यादा ज़रूरी है. अगर आपके पास बेंच स्ट्रेंथ कमजोर है तो आप किसी भी फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकोगे. मुझे पता है कि हमारे यहां टैलेंट की कमी नहीं है. अगले 10-15 सालों में हम और अच्छा करेंगे. बता दें दिलीप अपने करियर में 18 शतक जड़ चुके हैं. उन्होंने टेस्ट में 17 शतक और वनडे में 1 शतक जड़ा है
वेंगसरकर ने आगे कहा, बहुत सारे टैलेंट आ रहे हैं यशस्वी जयसवाल इस वक्त सबसे बेहतरीन खिलाड़ी दिख रहे हैं तो भविष्य में वह और भी बेहतर कर सकते हैं. ऋतुराज गायकवाड़ भी अच्छे खिलाड़ी हैं. सेलेक्टर्स को कुछ नए गेंदबाज और स्पिनर को तलाश करने की जरूरत है. वह आपको मैच जिता सकते हैं और वह बहुत जरूरी है.
बता दें कि यशस्वी जयसवाल ने इस साल आईपीएल टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. वह राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर थे. उन्होंने 14 मैचों ने कुल 625 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी 160 से ऊपर का रहा है. इसके साथ ही वह 1 शतक भी जड़ चुके हैं
ऋतुराज गायकवाड़ पिछले कुछ साल से आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने अब तक 52 आईपीएल मैचों में 1797 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136 के आस पास का रहा. उनका उच्चतम स्कोर 101 है. उनके नाम एक सेंचुरी भी है. साल 2023 में वह चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सबसे ज्यादा बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर थे.