फोन कैमरे की सफाई करते हुए ये छोटी सी गलती पड़ सकती है बहुत भारी

फोन कैमरे की सफाई करते हुए ये छोटी सी गलती पड़ सकती है बहुत भारी

समय के साथ फोन कैमरे की सफाई करना ज़रूरी हो जाता है. फोन यूज़ करते-करते उसपर गंदगी जम जाती है, और कैमरे पर भी निशान पड़ने लगते हैं. कैमरे पर अगर दाग है तो आपकी फोटो अच्छी नहीं आएगी, लेकिन कैमरे की सफाई करने पर कुछ बातों का ध्यान ज़रूर रखें...

फोन का इस्तेमाल अब सिर्फ कॉल करने के लिए नहीं किया जाता है, बल्कि इसे अब कैमरे के तौर पर ज्यादा यूज़ किया जाने लगा है. फोन से अब फोटो इतनी बेहतरीन क्लिक होने लगी हैं कि DSLR और डिजिटल कैमरा खरीदने के बारे में कोई सोचता ही नहीं है. लेकिन इस्तेमाल करने के साथ-साथ फोन भी गंदा होता है, और इसके कैमरे के लेंस पर भी निशान पड़ने लगते हैं. ऐसा होने पर आपके बेहतरीन पलों की फोटो में खराबी आ सकती है.

इसलिए फोन कैमरे की साफ-सफाई बहुत ज़रूरी होती है. साफ कैमरा लेंस रखना है तो उसे धूल से बचाने के लिए ठीक से रखने पर ध्यान देना होगा. इससे लेंस पर स्क्रैच पड़ने से भी बचाव होगा. कैमरे के लेंस को साफ करने से पहले अपने फोन को ज़रूर ऑफ कर दें. ये सफाई करते समय किसी भी तरह के डैमेज होने से रोकने में मदद करता है.

फोन के कैमरा लेंस पर खरोंच आने का खतरा रहता है. ऐसा न हो इसलिए हमेशा मुलायम माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें. यह लेंस को साफ करते समय खरोंच लगने से रोकेगा. ध्यान रहे कि अगर आप हार्ड या दरदरे टाइप के कपड़े से सफाई करते हैं तो लेंस पर बड़े निशान आ जाएंगे.

यह सलाह दी जाती है कि सफाई वाले लिक्विड को हमेशा सफाई वाले कपड़े पर लगाएं न कि फोन की बॉडी या लेंस पर. इससे फोन और कैमरा सिस्टम को नुकसान हो सकता है, और फिर अगर पानी अंदर चला गया तो जेब भी ढीली करनी पड़ सकती है.

इसके अलावा एक और महत्वपूर्ण बात जो आपको ध्यान में रखनी है वह यह है कि लेंस को साफ करने के लिए किसी नुकीली चीज़ जैसे सेफ्टी पिन, सिम इजेक्टर टूल या किसी खुरदरे सामान का इस्तेमाल करने से बचें. ये लेंस के शीशे को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

बहुत आराम से सफाई करें, और लेंस को खरोंचने या गलत तरीके से संरेखित करने से बचाने के लिए हल्का दवाब रखें. याद रखें कि अगर आपने ज़्यादा प्रेशर लगाया तो स्क्रीन भारी नुकसान पहुंच सकता है. स्क्रीन क्रैक होने का खतरा भी रहता है, जिसके बाद आपको ज़्यादा खर्च करना पड़ जाएगा.

Leave a Reply

Required fields are marked *