नई दिल्ली: जब आप किसी नई जगह पर शिफ्ट करें तब हर बार होम अप्लायंस या फर्निचर खरीदना अच्छा आइडिया नहीं है. इसमें समय और पैसा दोनों की ही बर्बादी होती है. साथ ही अगर आपके पास पैसे की दिक्कत हो तो इन आइटम्स को रेंट पर लेना एक बेहतर ऑप्शन है. अच्छी बात ये है कि इसके लिए आपको किसी स्टोर पर जाने की भी अब जरूरत नहीं है.
आज के समय में कई ऐप्स और साइट्स हैं, जिनसे फर्निचर और होम अप्लायंसेज रेंट पर लिए जा सकते हैं. इन साइट्स पर एसी, टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और सोफा जैसे आइटम्स आसानी से एक क्लिक पर मिल जाते हैं. ऐसे में हम यहां आपको 5 ऐसे ऐप्स और साइट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आसानी से रेंट पर प्रोडक्ट लिए जा सकते हैं.
Furlenco
ये एक पॉपुलर फर्निचर और अप्लायंस रेंटल ऐप है. ये ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है. फिलहाल ये कंपनी अपनी सेवाएं बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, हैदराबाद और चेन्नई में देती है.
RentoMojo
ये प्लेटफॉर्म भी भारत में काफी पॉपुलर है. इसकी सेवाएं 8 बड़े शहरों- बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, गुरुग्राम, हैदराबाद, मुंबई, नोएडा और पुणे में उपलब्ध हैं. यहां से केवल 24 या 72 घंटे के भीतर फर्निचर या अप्लायंसेज मंगाए जा सकते हैं.
CityFurnish
ये भी एक ऐप है, जहां से फर्निचर और अप्लायंस रेंट पर मंगाए जा सकते हैं. ये कंपनी अपनी सेवाएं दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, गाजियाबाद, नोएडा और मुंबई जैसे शहरों में देती है. यहां से प्रीमियम क्वालिटी के फर्निचर और अप्लायंस रेंट पर लिए जा सकते हैं. यहां 72 घंटे के भीतर प्रोडक्ट डिलीवर हो जाता है.
Fabrento
ये भी एक रेटिंग ऐप है. ये कंपनी अपनी सर्विसेज दिल्ली एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे और चंडीगढ़ जैसे शहरों में देती है. इस प्लेटफॉर्म से यूजर्स बेड, टीवी, सोफा और टेबल जैसे कई आइटम रेंट पर ले सकते हैं
Rentickle
इस साइट पर जाकर यूजर्स फर्निचर और अप्लायंसेज रेंट पर ले सकते हैं. ये कंपनी अपनी सेवाएं बेंगलुरु, दिल्ली, गुरुग्राम, हैदराबाद, मुंबई, नोएडा और पुणे में देती है. यहां से बच्चों के लिए भी कई आइटम आपको रेंट पर मिल जाएंगे.