संकट में प्रभास-कृति की ‘आदिपुरुष’, पांचवे दिन रहा सबसे कम कलेक्शन

संकट में प्रभास-कृति की ‘आदिपुरुष’, पांचवे दिन रहा सबसे कम कलेक्शन

प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष पर हो रहे बवाल का असर फिल्म की कमाई पर भी दिख रहा है. फिल्म में कई खामियां हैं जिसकी वजह से इसे काफी नेगेटिव पब्लिसिटी मिली है. आदिपुरुष के डायलॉग और खराब वीएफएक्स की काफी आलोचना हो रही है. इसके लिए मेकर्स को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. नेगेटिव रिव्यू का असर फिल्म की पांचवें दिन की कमाई पर देखा जा सकता है.

वीकेंड पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष अब बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ती जा रही है. फिल्म को लेकर हो रही आलोचनाओं का असर कमाई पर पड़ रहा है. वीकेंड के मुकाबले आदिपुरुष की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. मंगलवार यानी रिलीज के 5वें दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सबसे कम रहा.

आदिपुरुष ने वीकेंड पर अच्छी कमाई की थी, लेकिन मंडे टेस्ट में ही फिल्म बुरी तरह फेल हो गई. सोमवार को फिल्म ने हिंदी भाषा में 20 करोड़ का कलेक्शन किया था. रविवार के मुकाबले ये 75 फीसदी की गिरावट थी. जबकि रविवार को आदिपुरुष ने 69 करोड़ का कलेक्शन किया था.

वहीं अब मंगलवार को फिल्म की कमाई के शुरुआती आंकड़े परेशान करने वाले हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को पांचवें दिन आदिपुरुष ने सिर्फ 10.80 करोड़ का कलेक्शन किया. इस तरह फिल्म की कुल कमाई अब 247.90 करोड़ पहुंच गई है. हालांकि इन अनुमानित आंकड़ों में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.

आपको बता दें ओम राउत के डायरेक्शन में बनी फिल्म आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म के हल्के और फनी डायलॉग की जमकर आलोचना हो रही है. वहीं वीएफएक्स को लेकर शुरुआत से ही फिल्म आलोचकों के निशाने पर थी. कुछ लोगों ने फिल्म को बैन किए जाने की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी की है.

आदिपुरुष एक बड़े बजट की फिल्म है. फिल्म ने रिलीज से पहले ही करीब 400 करोड़ कमा लिए थे. हालांकि अब फिल्म को लेकर हो रही आलोचना के बाद इसकी कमाई पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. अगर इसी रफ्तार से फिल्म की कमाई का आंकड़ा गिरा तो मुनाफा तो दूर बजट निकालना भी मुश्किल हो जाएगा.

Leave a Reply

Required fields are marked *