लखनऊ में ठेका दिलाने के नाम पर ठगी, क्रिसेंडो मोटर्स के GM से भी धोखाधड़ी

लखनऊ में ठेका दिलाने के नाम पर ठगी, क्रिसेंडो मोटर्स के GM से भी धोखाधड़ी

लखनऊ में एक ठेकेदार ने पुलिस आवास निगम का ठेका दिलाने के नाम पर एक युवक से 45 लाख रुपए ठग लिए। ठगी का पता चलने पर पारा पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

अयोध्या और हरदोई में पुलिस आवास और जेल बैरक का दिलावा रहा था ठेका

पारा स्थित उत्सव मैरिज हाल के पास शिव कुमार की कंस्ट्रक्शन कंपनी है। उन्होंने बताया, ठेकेदार नरेश चंद्र वर्मा ने 2021 में अयोध्या और हरदोई में पुलिस आवास निगम की तरफ से पुलिस आवास और जेल बैरक निर्माण का ठेका दिलाने की बात कही।

नरेश मेरा परिचित था तो उस पर विश्वास कर लिया। इसके बाद एग्रीमेंट कराने के साथ 45 लाख रुपए नरेश को दे दिए। कुछ दिन बाद पता चला कि ठेका मुझे न दिलाकर नरेश ने अपने नाम पर ले लिया है। विरोध करने पर धमकी देने लगे। इस पूरी धोखाधड़ी में उसका बेटा और बेटी भी शामिल हैं।

क्रिसेंडो मोटर्स के जीएम से 26.5 लाख रुपए की ठगी

गोमतनीगर निवासी क्रिसेंडो मोटर्स के जीएम राजेश खन्ना से 26.50 लाख रुपए ठग लिए गए। उन्होंने बताया, जून 2022 में परिचित के जरिए उनकी मुलाकात इंदिरानगर निवासी गिन्नी मेडिकल स्टोर के मालिक पुष्पेश जालान से हुई थी।

पुष्पेश ने कहा, एलडीए की कार्रवाई में मेडिकल स्टोर सील हो जाने से आर्थिक दिक्कत में है, लेकिन उसे नाबार्ड में दवा सप्लाई का टेंडर मिल गया है। आर्थिक परेशानी के कारण वह अकेले टेंडर पूरा नहीं कर सकता। यह कहते हुए राजेश से मदद मांगी। इस पर राजेश ने क्रिसेंडो फर्म संचालक शोभित वैश्य से उसकी मुलाकात कराई। एग्रीमेंट में लाभ में बराबर बंटवारा होने की बात तय हुई। दवा की खरीद-फरोख्त की जिम्मेदारी पुष्पेश की पत्नी शिखा जालान का था।

इन लोगों ने कंपनी से पैसे ले लिए, लेकिन एग्रीमेंट के हिसाब से हम लोगों को हिस्सा नहीं दिया। गोमतीनगर पुलिस पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Required fields are marked *