नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच जुलाई में 2 टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी. इस टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा भी सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे. पहले ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स आईं थीं कि रोहित को इस टेस्ट की सीरीज के लिए आराम दिया जाएगा और उनकी जहद कोई और टीम की कमान संभालेगा. हालांकि, एक बीसीसीआई अधिकारी ने इस बात को खारिज किया है. लेकिन, बुरी खबर ये है कि केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर इस टेस्ट सीरीज के लिए अनुपलब्ध रहेंगे. क्योंकि वो चोट से अबतक रिकवर नहीं हो पाएं हैं.
वहीं, चेतेश्वर पुजारा अपनी जगह बचाने में सफल रहे हैं. लेकिन पुजारा की मौजूदगी के बावजूद सेलेक्टर्स 2 टेस्ट की सीरीज के लिए सरफराज खान जैसे खिलाड़ी को टीम में शामिल करना चाहेंगे. सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाया था. लेकिन, उन्हें अबतक मौका नहीं मिल पाया है.
रोहित ही वेस्टइंडीज दौरे पर कप्तानी करेंगे
बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट से कहा, “रोहित फिट हैं और वेस्टइंडीज सीरीज में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं. उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद अच्छा ब्रेक मिला था. इसलिए वर्कलोड मैनेजमेंट जैसी कोई बात नहीं है. वो वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे.”
रोहित के हालिया फॉर्म ने बढ़ाई चिंता
रोहित शर्मा को लेकर पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि वो टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक ले सकते थे. उनका खराब फॉर्म चिंता का मुख्य बिंदु रहा है. लेकिन वर्ल्ड कप कुछ ही महीने दूर हैं. ऐसे में वेस्टइंडीज सीरीज के जरिए वो अपना खोया फॉर्म हासिल कर सकते हैं. आईपीएल और WTC Final में असफल होने के बावजूद रोहित के आंकड़े कुछ और ही कहते हैं. वनडे में उनका पिछले 12 महीनों में औसत 49.27 का रहा है.उन्होंने 13 पारियों में एक शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट में जरूर उनका औसत 5 मैच में 37.5 का रहा. ऐसे में उनकी आलोचना करना थोड़ा जल्दबाजी होगी.
बीसीसीआई अधिकारी ने आगे कहा,” ये बात सही है कि रोहित शर्मा ने आईपीएल और WTC Final में रन नहीं बनाए. लेकिन, बीते कुछ महीनों में उन्होंने बहुत खराब बैटिंग नहीं की. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में शतक ठोका था. वो अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं. उनकी हालिया फॉर्म को लेकर आलोचना करना गलत है.”
इस बीच, ये जानकारी सामने आई है कि वेस्टइंडीज दौरे के सेलेक्शन कमेटी अगले हफ्ते टीम चुनेगी. भारतीय टीम जुलाई के पहले हफ्ते में रवाना होगी.