मुरलीधरन को रिप्लेस करने वाले गेंदबाज का हुआ बुरा हाल, रोजी-रोटी के लिए बना बस ड्राइवर

मुरलीधरन को रिप्लेस करने वाले गेंदबाज का हुआ बुरा हाल, रोजी-रोटी के लिए बना बस ड्राइवर

नई दिल्ली: सच ही कहा गया है समय बहुत बलवान होता है. एक समय था जब पूर्व क्रिकेटर सूरज रणदीव (Suraj Randiv) श्रीलंकाई टीम की शान हुआ करते थे. आज स्थिति यह है कि वह जीवन की गुजर-बसर करने के लिए ऑस्ट्रेलिया में बस चला रहे हैं. 38 वर्षीय रणदीव आईपीएल में एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए भी शिरकत कर चुके हैं.

रणदीव ने साल 2009 में श्रीलंका के लिए किया डेब्यू:

राईट आर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाज ने साल 2009 में श्रीलंका के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मुकाबला खेला था. इस दौरान उन्होंने मुथैया मुरलीधरन को रिप्लेस करते हुए टीम में जगह बनाई थी, जो कि अपने आप में बहुत बड़ी बात है. इस बीच उन्होंने टीम में रहते हुए 2011 का वर्ल्ड कप भी खेला. हालांकि लगातर बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाने की वजह से वह साल 2016 में टीम से बाहर हो गए. जिसके बाद उन्हें टीम में दोबारा मौका नहीं मिला.

क्रिकेट छोड़ बस ड्राइवर बने रणदीव:

मैदान से दूर हटने के बाद रणदीव ऑस्ट्रेलिया चले गए. यहां उन्होंने घर का खर्चा चलाने के लिए ड्राइवर की नौकरी करनी शुरू की. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रणदीव ट्रांसदेव नाम की एक कंपनी में फिलहाल कार्यरत हैं.

दिलचस्प बात तो यह है कि रणदीव के अलावा इस कंपनी में दो और क्रिकेटर काम करते हैं. इसमें जिम्बाब्वे के वाडिंगटन मवेन्गा और रणदीव के ही देश के दुसरे खिलाड़ी चिंताका जयसिंघे का नाम शामिल है.

सूरज रणदीव का क्रिकेट करियर:

सूरज रणदीव ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 50 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. इस दौरान उनको 57 पारियों में 86 सफलता हाथ लगी. रणदीव के नाम टेस्ट क्रिकेट में 43, वनडे में 36 और टी20 में सात विकेट दर्ज है. इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा उन्होंने आईपीएल के आठ मुकाबलों में भी शिरकत की. इस बीच उन्हें छह सफलता हाथ लगी.

Leave a Reply

Required fields are marked *