Should Ceiling Fan off with air cooler: अगर आप गर्मी भगाने के लिए कूलर इस्तेमाल करते हैं और ज़्यादा ठंडक के लिए कूलर और छत वाला पंखा एकसाथ चला लेते हैं तो ये जानकारी आपके लिए है. आज हम आपको ये बता रहे हैं कि कूलर के साथ छत वाला पंखा चलाना कितना सही होता है...
Fan With Air Cooler: गर्मी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. थोड़ी सी बारिश हो जाने पर हवा में नमी हो जाती है, और उमस बढ़ने लगती है. इस तरह के मौसम में थोड़ी देर भी इधर उधर करने पर पसीना टपकने लगता है. फिर हमारे काम आती है कूलर की ठंडी-ठंडी हवा. कूलर का काम गर्मी को कम करना है, और घर और कमरे को ठंडा रखना है.
लेकिन कई बार हम ये नोटिस करते हैं कि कूलर में से वैसी ठंडक नहीं आ रही है जैसी आनी चाहिए. ऐसा कई कारण से हो सकता है, जिससे कूलर की कमरे को ठंडा नहीं कर पाती है.
कहा जाता है कि कूलर से ज़्यादा ठंडी हवा चाहिए तो उसकी टंकी में ठंडा पानी भर दिया जाए या हो सके तो उसमें बर्फ डाल दिया जाए, ताकि कूलिंग ज़्यादा हो. लेकिन कूलर को लेकर एक सवाल ये भी आता है कि कूलर के साथ सीलिंग फैन को बंद रखना चाहिए या चालू रखने से अच्छी हवा मिलेगी.
कूलर के छत वाला पंखा चलाना कितना सही? दरअसल कूलर के साथ छत वाला पंखा चलाने से दोनों की हवा आपस में टकराती है, और कूलर के ठीक सामने बैठे व्यक्ति को भी हवा नहीं लगती है.
अगर आपका कमरा बड़ा है, तब पंखा चलाने पर कोई बड़ी दिक्कत नहीं होती है, लेकिन अगर आपका कमरा छोटा है, और आप कूलर और सीलिंग फैन को एकसाथ चला रहे हैं तो हो सकता है कि आपको कूलर की हवा बिलकुल न लगे.
इसलिए अगर कमरे में कूलर चल रहा है तो सीलिंग फैन ऑन करने से बचें. हालांकि अगर आप छत वाले पंखे को स्लो यानी कि कम नंबर पर चलाएंगे तो हवा का सर्कूलेशन ज़्यादा अच्छे से होगा.
लेकिन इस बात को भी ध्यान में रखें कि अगर बहुत तेज धूप नकली है, और आपकी सीलिंग तप रही है तो आपका पंखा गर्म हवा देगा, और फिर इस तरह कूलर से कूलिंग मेंटेन नहीं कर पाता है. ऐसे में अगर आप कूलर के ठीक सामने बैठे हैं तो हो सकता है कि आपको ठंडक महसूस हो, लेकिन इससे सिर्फ आपकी बॉडी पर ठंडा हवा लगेगी, और कमरे के टेम्प्रेचर में कोई बदलाव नहीं होगा