New Delhi: कंगारू क्रिकेटर मैदान पर उतरने से पहले क्यों जेब में रखता था लाल रुमाल?

New Delhi: कंगारू क्रिकेटर मैदान पर उतरने से पहले क्यों जेब में रखता था लाल रुमाल?

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ (Steve Waugh) ने अपने करियर में कई नए रिकॉर्ड बनाए तो कई ध्वस्त किए. वॉ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में 29 में से 22 टेस्ट जीते जो, एक रिकॉर्ड है. लेकिन क्या आपको पता है जब स्टीव वॉ ग्राउंड में उतरते थे, तब उनकी जेब में एक लाल रंग का रुमाल होता था, जो उनके लिए खास था. मौजूदा समय में यह कंगारू दिग्गज सामाजिक कार्यों में जुटा हुआ है. वॉ वर्ल्ड टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट कप्तानों में शुमार हैं.

टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बना चुके दाएं हाथ के पूर्व बैटर स्टीव वॉ लाल रुमाल को अपना गुड लक मानते थे. यह लाल रुमाल उन्हें अपनी दादी से मिला था. वॉ को लगता था कि दादी का प्यार और उनकी ओर से दिया गया यह अनमोल तोहफा उनकी किस्मत का दरवाजा खोलेगा. खेल जगत में वॉ ही नहीं बल्कि कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिनकी अपनी अलग अलग मान्यता थी. कोई हाथ में काला धागा बांधता था तो कोई अपने बाएं पैर में पैड पहले पहनता था.

लगातार 16 टेस्ट जीतकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

स्टीव वॉ क्रिकेट के परंपरागत फॉर्मेट के सबसे सफल कप्तान रहे हैं. वॉ की कप्तानी में कंगारू टीम ने वेस्टइंडीज में पहली टेस्ट सीरीज खेली जो बराबरी पर खत्म हुई. उन्हें मार्क टेलर के संन्यास लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया का कप्तान नियुक्त किया गया. वॉ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 16 टेस्ट जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया. कंगारुओं के विजय रथ को भारतरय टीम ने रोका था. वॉ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 57 में से 41 टेस्ट मैच जीते.

स्टीव वॉ का क्रिकेट करियर

दिग्गज स्टीव वॉ की टेस्ट में जीत का प्रतिशत 71.92 रहा. यह किसी भी कप्तान का टेस्ट में बेस्ट जीत प्रतिशत है. वॉ ने 168 टेस्ट मैचों में 51 की औसत से कुल 10927 रन बनाए जिसमें 32 शतक और 50 अर्धशतक शामिल है. 325 वनडे इंटरनेशनल मैचों में वॉ ने 7569 रन जुटाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 45 अर्धशतक निकले हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *