WhatsApp पर जिस फीचर की कमी थी, उसे भी ऐप ने कर दिया पूरा

WhatsApp पर जिस फीचर की कमी थी, उसे भी ऐप ने कर दिया पूरा

WhatsApp पर iOS बीटा टेस्टर्स को ऐप पर स्क्रीन शेयर करने का ऑप्शन मिल गया है. इसके ज़रिए अब वीडियो कॉलिंग के दौरान वह अपने फोन की स्क्रीन के सभी कंटेंट को दूसरे पार्टिसिपेंट के साथ शेयर कर सकेंगे.

वॉटसऐप पर आने वाले एक से बढ़ कर एक फीचर्स से यूज़र्स को काफी आसानी हो जाती है. अब मेटा-स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने एक और खास फीचर की पेशकश की है. दरअलल मैसेजिंग सेवा ने iOS पर कुछ टेस्टर के लिए वीडियो कॉल पर स्क्रीन-शेयरिंग फीचर शुरू किया है. इस नए ऑप्शन के तहत यूज़र्स को कॉल पर सभी के साथ अपनी स्क्रीन की कंटेंट शेयर करने का विकल्प मिलेगा. बता दें कि इस फीचर का काफी इंतज़ार किया जा रहा था, क्योंकि इस तरह का फीचर बाकी प्लैटफॉर्म पर वीडियो कॉल के दौरान मिलता है. लेकिन अब ये वॉट्सऐप पर मिलने लगा है.

इस फीचर का इस्तेमाल करते समय, यूज़र्स की स्क्रीन पर सभी एक्टिविटी कैप्चर की जाएंगी और वीडियो कॉल से जुड़े लोगों के साथ ये शेयर हो जाएंगी. बता दें कि अगर स्क्रीन शेयर करते समय आपको कोई नोटिफिकेशन आता है तो वह भी सभी को दिखाई देगा.

रिपोर्ट में कहा गया है कि वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन के कंटेंट को शेयर करने की अनुमति अभी बीटा टेस्टिंग के लिए उपलब्ध है, और आने वाले हफ्तों में इसे ज़्यादा यूज़र्स के लिए रोल आउट किए जानें की उम्मीद की जा रही है.

Wabetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर को वॉट्सऐप बीटा 23.12.0.74 अपडेट इंस्टॉल करके एक्सेस किया जा सकता है. अपडेट करने के बाद वीडियो कॉल के दौरान यूज़र्स को स्क्रीन के नीचे स्क्रीन शेयरिंग आइकन दिखाई देगा. इस आइकन पर क्लिक करके, यूज़र्स वीडियो कॉल में सभी पार्टिसिपेंट्स के साथ अपने फोन की स्क्रीन को शेयर कर सकेंगे.

इसके अलावा इस हफ्ते की शुरुआत में यह भी बताया गया था कि मैसेजिंग प्लैटफॉर्म iOS और Android पर कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए एक नया वीडियो मैसेज फीचर शुरू कर रहा है. यह नया फीचर बीटा यूज़र्स को वीडियो मैसेज रिकॉर्ड करने और भेजने की क्षमता प्रदान करता है.

साथ ही वॉट्सऐप ने अपने विंडोज डेस्कटॉप ऐप के बीटा टेस्टर्स के लिए एक और गजब का फीचर लॉन्च कर दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप ने अपने डेस्कटॉप ऐप पर मिस्ड कॉल के लिए एक नया कॉल-बैक फीचर जारी कर दिया है

Leave a Reply

Required fields are marked *