जिला हरदोई
सम्पूर्ण समाधान दिवस
तहसील बिलग्राम
अध्यक्षता - सीडीओ
SDM - नाम नारायण , काम नर से घृणा
SDM साहब भूल गए कि तंत्र से ऊपर लोक होता है , लोक को गाली नही देते , सम्मान नही दे सकते तो गरिया के भगाओ भी मत , सीडीओ मैडम की मौजूदगी में एसडीएम बिलग्राम नारायण सिंह की जनता के प्रति ऐसी अभद्र भाषा शैली हावी अफसरशाही की बानगी मात्र ही है , ये वही SDM साहब हैं जिनकी लिखित में शिकायत सांसद अशोक रावत ने की थी और शपथ ग्रहण समारोह की भरी महफ़िल खरी खोटी भी सुनाई थी ।
कुछ इसलिए हुए था वाकया
बिलग्राम तहसील के ग्राम अल्लीगढ निवासी मंशाराम पुत्र राम सहाय राजस्व निरीक्षक की घूसखोरी की शिकायत लेकर समाधान दिवस में आया था।समाधान दिवस में सीडीओ सौम्या गुरुरानी मौजूद थीं।
मंशाराम ने बताया कि उसकी जमीन गाटा संख्या 13, 37, 28, 162अ, 162ब, 19, 39, 46, 16, 108, 118 स्थित ग्राम अल्लीगढ परगना व तहसील बिलग्राम जिला हरदोई की न्यायालय उपजिलाधिकारी, बिलग्राम द्वारा अंश विनिश्चित के वाद कुरा व अन्तिम डिग्री दिनांक 10-05-2023 को बनाई जा चुकी है उक्त अन्तिम डिग्री के अनुसार कब्जा दखल की कार्यवाही की जानी थी।
मंशाराम का आरोप है कि जमीन का कब्जा दखल की कार्यवाही करने के लिए क्षेत्र में तैनात राजस्व निरीक्षक प्रवीण गुप्ता ने उससे बीस हजार रिश्वत मांगी थी। उसने बताया कि वह दस हजार रुपये दे चुका था, शेष दस हजार काम होने पर वह देता। रुपये लेने के बावजूद राजस्व निरीक्षक ने कब्जा दिलाने की कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने बताया कि कई बार उसने राजस्व निरीक्षक से कार्रवाई करने को कहा लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया।