New Delhi: छुट्टियां बिताने पेरिस पहुंचे शुभमन गिल, PSG ने 7 नंबर की जर्सी से किया वेलकम

New Delhi: छुट्टियां बिताने पेरिस पहुंचे शुभमन गिल, PSG ने 7 नंबर की जर्सी से किया वेलकम

Shubman Gill PSG: भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी इस समय विदेश में छुट्टियां बिता रहे हैं. टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल भी टीम इंडिया की ओर से मिले ब्रेक का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं. गिल इस समय पेरिस में हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप गंवाने के बाद भारतीय टीम को 1 महीने का ब्रेक मिला है. यानी अगले एक महीने तक भारतीय टीम को कोई सीरीज नहीं खेलनी है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मिली हार के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा सहित कई भारतीय क्रिकेटर्स इस समय विदेश में छुट्टियां बिता रहे हैं. गिल पेरिस सैंट जर्मेन फुटबॉल क्लब के आयकॉनिक होम ग्राउंड पार्क डेस प्रिंसेस स्टेडियम पहुंचे हैं. उन्होंने इस स्टेडियम से पीएसजी की जर्सी में अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की है.

शुभमन गिल (Shubman Gill)  को फ्रेंच फुटबॉल क्लब पीएसजी (Paris Saint German) ने साइन की हुई एक ऑफिशियल 7 नंबर की जर्सी गिफ्ट की है. पीएसजी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर गिल की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा,  नमस्ते दोस्तो, यहां हैं भारत के पसंदीदा क्रिकेटर और पीएसजी के प्रशंसक शुभमन गिल पार्क डी प्रिंसेस में!

शुभमन गिल ने भी एक वीडियो पीएसएजी के होमग्राउंड से शेयर किया है. गिल ने वीडियो में कहा,  मैं शुभमन गिल हूं. मैं पीएसजी के उन सभी लागों को धन्यवाद कहना चाहता हूं जो मेरे लिए यहां हैं.

आईपीएल में गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) की ओर से खेलने वाले इस ओपनर को इससे पहले मैनचेस्टर सिटी के खिलाड़ियों के साथ मुलाकात करते हुए देखा गया है. गिल इससे पहले केवि डे ब्रूएन और एर्लिंग हॉलैंड से मुलाकात कर चुके हैं

22 साल के शुभमन गिल के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) निराशाजनक रहा. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए द ओवल टेस्ट मैच की दोनों पारियों में मिलाकर 30 रन बनाए. गिल को पहली पारी में पेसर स्कॉट बोलैंड ने आउट किया जबकि दूसरी पारी में उनके कैच को लेकर खूब बवाल हुआ जो कैमरन ग्रीन ने डाइव लगाते हुए स्लिप में लपका था

शुभमन गिल ने दूसरी पारी में आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर अंपायर की आलोचना की थी जिसके बाद उनपर 115 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया. गिल के कैच को कैमरन ग्रीन सही से नहीं ले पाए थे. रिप्ले में ऐसा लग रहा था कि ग्रीन सफाई से कैच नहीं ले पाए हैं और गेंद उनकी उंगलियों के बीच से जमीन को टच कर चुकी थी. हालांकि थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया था. इसको लेकर दिग्गज क्रिकेटर्स ने भी सवाल खड़े किए थे. शुभमन गिल आईपीएल के 16वें सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर थे उन्हें ऑरेंज कैप से नवाजा गया था.

Leave a Reply

Required fields are marked *