Xiaomi Pad 6 इंडिया में हाल ही में लॉन्च किया गया है. ये टैबलेट 30,000 रुपये के प्राइस सेगमेंट में बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया गया है.
Xiaomi Pad 6 टैबलेट 11 इंच की टच डिस्प्ले के साथ आता है. जिसमें 2880x1880 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 309 पिक्सल की डायनेसिटी मिलती है. इस टैबलेट में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 870 SoC प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है. Xiaomi Pad 6 में लॉग लास्टिक 8600mAh की बैटरी के साथ 8GB RAM और 128GB की स्टोरेज दी है. इस टैबलेट में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है.
शाओमी का ये दूसरे टैबलेट 28,499 रुपये के प्राइस सेगमेंट में आता है. इस टैबलेट में Snapdragon 860 SoC प्रोसेसर और एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है. Xiaomi Pad 5 में 11 इंच की डिस्प्ले मिलती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120HZ है. कॉन्फिग्रेशन की बात करें तो इसमें 6GB RAM और 128GB और 256GB की स्टोरेज मिलती है.
रियलमी के इस पैड में 11 इंच की WUXGA+ रेजोल्यूशन के साथ 60HZ का रिफ्रेश रेट मिलता है. ये टैबलेट 6GB रैम और 128GB की स्टोरेज के और 8340mAh की बैटरी के साथ आता है. Realme Pad X को कैरी करना काफी आसान है, क्योंकि इसका वजन केवल 507 ग्राम है. अगर आप Realme Pad X को खरीदना चाहते हैं, तो इसे केवल 20,000 रुपये में खरीद सकते हैं.
Apple iPad (2021) ऐपल आईपैड 2021 में 10.2 इंच की मल्टी टच डिस्प्ले दी है. ये टैबलेट A13 Bionic चिपसेट के साथ आता है और इसमें 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया है. साथ ही Apple iPad (2021) टैबलेट iPadOS 15 पर रन करता है. ये पैड 4G नेटवर्क और वाईफाई 6 को सपोर्ट करता है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो 64GB स्टोरेज के वेरिएंट को केवल 27,900 रुपये में खरीद सकते हैं.
Lenovo Tab P11 Plus: लेनोवो का ये टैबलेट 11 इंच की डिस्प्ले में आता है, जिसमें 2000x1200 पिक्सेल का रेजोल्यूशन मिलता है. Lenovo Tab P11 Plus में ऑक्टा कोर मीडियाटेक हेलियो G90T प्रोसेसर दिया है, ये टैबलेट एंड्रॉयड 11 OS पर रन करता है. लेनोवो के इस टैबलेट में 4GB RAM और 128GB की स्टोरेज मिलती है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो केवल 26,950 रुपये में खरीद सकते हैं.
Oppo Pad: ओप्पो के इस पैड में 10.95 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले दी है, जिसमें 1600x2560 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलता है. ये टैबलेट ऑक्टा कोर प्रोसेसर और एंड्रॉयड 11 OS के साथ आता है. पावर के लिए Oppo Pad में 8360mAh की बैटरी दी गई है. ओप्पो के इस टैबलेट में 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है. Oppo Pad के 128GB स्टोरेज के वेरिएंट को आप 22,490 रुपये में खरीद सकते हैं.