Amazfit ने अपनी नई बजट स्मार्टवॉच Pop 3S को भारत में लॉन्च कर दिया है. ये पॉप लाइनअप का लेटेस्ट मॉडल है. इसे पिछले साल लॉन्च हुए Amazfit Pop 2 के अपग्रेड के तौर पर उतारा गया है. इस नई वॉच में मैटेलिक डिजाइन और AMOLED डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. आइए जानते हैं इसकी बाकी खूबियां.
Amazfit Pop 3S के सिलिकॉन स्ट्रैप वेरिएंट की कीमत 3,499 रुपये रखी गई है. ये वेरिएंट ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में मौजूद है. वहीं मैटेलिक सिल्वर कलर और मेटल स्ट्रैप वेरिएंट की कीमत 3,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इन सभी वेरिएंट्स को अमेजन इंडिया और कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीद पाएंगे
Amazfit Pop 3S के फीचर्स की बात करें तो इसमें राउंडेड कॉर्नर्स के साथ डायल दिया गया है. यहां सिंगल फिजिकल बटन भी दिया गया है. इस वॉच में 410 x 502 पिक्सल रेजोल्यूशन और 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 1.96-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.
इस वॉच के AMOLED पैनल में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले का भी फीचर दिया गया है. इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का भी सपोर्ट दिया गया है. इसके लिए वॉच में इन-बिल्ट माइक और स्पीकर मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट मौजूद है. इसमें आप गूगल असिस्टेंट और सीरी जैसे वर्चुअल असिस्टेंट से भी बात कर सकते हैं
हेल्थ और फिटनेस के लिए Pop 3S में यूजर्स को हार्ट-रेट ट्रैकिंग, ब्लड ऑक्सीजन सेंसर और स्ट्रेस मॉनिटरिंग जैसे कई फीचर्स मिलेंगे. इस वॉच के जरिए यूजर्स अपनी स्लीप क्वालिटी को भी चेक कर सकते हैं. इसमें 100 स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं.
Amazfit की इस वॉच में 100 से ज्यादा वॉच फेस भी दिए गए हैं. ये डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटेड है. इसकी बैटरी 300mAh की है और कंपनी के दावे के मुताबिक ये सिंगल चार्ज में 12 दिन तक चलेगी. इसके लिए वॉच में फाइंड माय फोन, फाइंड माय वॉच और कैमरा कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं