CM योगी आदित्यनाथ ने उद्यमी मित्र योजना के अंतर्गत 102 उद्यमी मित्रों को नियुक्ति पत्र दिया। लोकभवन लखनऊ में औद्योगिक विकास नीति और खाद्य प्रसंस्करण नीति के तहत 223 करोड़ की प्रोत्साहन राशि भी CM योगी ने उद्यमियों को सौंपी। उद्यमी मित्र विभिन्न औद्योगिक विभागों में सलाहकार की भूमिका निभाएंगे। CM ने कहा कि यह नया उत्तर प्रदेश है। उत्तर प्रदेश में लगातार बदलाव दिखता रहेगा। इसलिए उत्तर प्रदेश में निवेश कीजिए।
उन्होंने कहा, आज प्रदेश की कानून व्यवस्था पर कोई ऊंगली नहीं उठा सकता है। हमने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी है। हमें औद्योगिक विकास पर भी कोई गुंजाइश नहीं छोड़नी है। उद्यमी मित्र अगर राज्य के लिए काम करेंगे तो राज्य सरकार भी उनके लिए खड़ी रहेगी। तीसरी आंख के रूप में उद्यमी मित्रों को काम करना है। आज उत्तर प्रदेश में उद्यमी से गुंडा तो दूर कोई राजनीतिक सहयोग भी नहीं मांयूपी की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर पहुंचाना है
CM योगी ने कहा, मुझे खुशी है कि नियुक्ति पत्र वितरण के कार्यक्रम में प्रदेश के 102 उद्यमी मित्र को जोड़ा जा रहा है। प्रदेश के अंदर चयनित नए उद्यमी मित्र को मैं बधाई देता हूं। उद्यमी मित्र के जीवन की नई पारी अब शुरू होने जा रही है। प्रत्येक माह आप के कार्यों का मूल्यांकन होगा। जो भी 3 साल में अच्छा काम करेगा, उसे हम उत्तर प्रदेश की अलग-अलग अथॉरिटी में जो काम करना चाहेगा, उसको प्रॉयोरिटी देंगे। उद्यमी मित्र की प्राथमिकता यूपी की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर पहुंचाना है।
पहले उद्यमी यूपी में न आने की कसम खाए थे
CM योगी ने कहा कि पहली की सरकारें उत्तर प्रदेश की छवि खराब कर रखी थीं। पहले उद्यमी यूपी में न आने की कसम खाए थे। जब हमने पहला इन्वेस्टर समिट किया तो बड़े स्तर पर निवेश मिला। इन्वेस्टर समिट कैसा होना चाहिए, इसका मानक अब उत्तर प्रदेश ने तय कर दिया है। हम ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी पर भी काम कर रहे हैं। हमने हर उद्यमी से संवाद शुरू किया है, जिससे निवेशक का भरोसा बढ़ा है। छह साल के अंदर निवेश के लिए उठाए गए कदमों का असर आज सामने है। उद्यमी मित्रों को बिना डिगे काम करना है।
102 उद्यमी मित्र चयनित किए गए
1500 लोगों ने उद्यमी मित्र के लिए आवेदन किया था, जिसमें 102 उद्यमी मित्र चयनित किए गए हैं। उद्यमी मित्र के लिए जिन लोगों ने आवेदन किया था, उनमें कई ने उच्च संस्थान से शिक्षा प्राप्त की है। अब उद्यमी मित्रों के पास एक अवसर है। जैसे-जैसे आप काम करेंगे, आप का काम उत्तर प्रदेश में दिखेगा।गता है