Thane Police Action: मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है, जो है नाम वाला वही तो बदनाम है. गाने की इस दोनों लाइन से इस खबर का जुड़ाव है. पहली लाइन के मुताबिक सवाल है कि आखिर आदिपुरुष में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का क्या काम है? इस फिल्म में वो क्या कर रहे हैं? इस फिल्म में उनके होने का मतलब क्या है? कोई मतलब नहीं. फिर भी उनकी तुलना फिल्म के एक वानर किरदार से की गई है. यही वजह है कि ठाणे पुलिस ऐक्शन में आई और कर दी कार्रवाई.
सीएम एकनाथ शिंदे की तस्वीर को आदिपुरुष के एक वानर कैरेक्टर के साथ दिखाने वाला जो ट्वीट वायरल हो रहा है, उसमें लिखा है कि- पता नहीं था कि एकनाथ शिंदे आदिपुरुष में हैं. अभिनेता प्रभास और अभिनेत्री कृति सेनन की भूमिकाओं से सजी और ओम राउत के निर्देशन में बनी आदिपुरुष फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो चुकी है. इस फिल्म को किरदारों को लेकर सैकड़ों मीम्स शेयर किए जा रहे हैं. कई लोग फिल्म में किरदारों को पेश किए जाने के ढंग से नाराज हैं और वे अपनी नाराजगी इसी तरह तरह निकाल रहे हैं.
अभय नाम के युवक का विवादास्पद पोस्ट हो गया वायरल
लेकिन सोशल मीडिया पोस्ट की इसी भीड़ में अभय नाम के एक युवक का एक पोस्ट ऐसा भी वायरल हो गया जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का चेहरा हनुमान से मिलते-जुलते कैरेक्टर से कंपेयर किया गया.
ट्वीट की खबर लगते ही ठाणे पुलिस जागी, ट्वीट करने वाले से उसका नंबर मांगी
ठाणे पुलिस को जैसे ही इस ट्वीट के बारे में खबर मिली, वह हरकत में आ गई. पुलिस ने अभय नाम के उस युवक से, जिसने यह ट्वीट किया है, उसका फोन नंबर मांगा है. युवक ने भी जवाब में पूछा है कि, ‘क्यों क्या हो गया? मामला क्या है?’ इसके बाद संबंधित युवक पर अब केस दर्ज होने की आशंका है. फिलहाल यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है.
कई लोगों की सख्ती की सलाह, कई यूजर्स की मुद्दे को लाइटली लेने की सलाह
कई यूजर्स इस ट्वीट को आपत्तिजनक मानते हुए युवक पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. कई इसे जस्ट ए फन कहते हुए लाइटली लेने की डिमांड कर रहे हैं. युवक की ओर से अब तक यह ट्वीट डिलीट नहीं किया गया है. इसलिए कुछ लोग उसे अल्लू अर्जुन कह कर संबोधित कर रहे हैं.