उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां जमीन विवाद (Land Dispute)में एक पत्रकार को लाठियों से जमकर पीटा गया. हमले में वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में तत्काल भर्ती कराया गया, जहां सात दिन तक वह जिंदगी की जंग लड़ता रहा. लेकिन, अंत में उसकी अस्पताल में ही मौत हो गई. पत्रकार एक न्यूज चैनल के लिए काम कर रहा था.
मृतक का नाम चांद ऊर्फ सऊद अंसारी है. वह पिपरी थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव का रहने वाला था. जानकारी के मुताबिक, चांद ने गांव के ही रुस्तम से पौने दो बीघा खेती योग्य जमीन का बैनामा कराया था. इसी जमीन पर खेती के लिए वह ट्रैक्टर लेकर अपने भाइयों के साथ पहुंचा था . इसी बीच, किसी ने इस बात की सूचना रुस्तम के बेटे मुस्तफा को दे दी.
पुलिस पहुंची तो मामला हुआ शांत
रुस्तम ने खेत की जुताई कर रहे ट्रैक्टर को रोक दिया और हंगामा करने लगा. इसी बीच, रुस्तम के पक्ष में कई और लोग जुट गए. दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई. इसी बीच गांव के ही किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस अफसर मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराए.
बाकी आरोपियों को भी बख्शा नहीं जाएगा: पुलिस अफसर
पुलिस ने ही हमले में घायल लोगों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन, सऊद अंसारी जो कि गंभीर रूप से जख्मी हो गया था, उसकी सात दिन बाद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर के मुताबिक, मामले में चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. बाकी बचे आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है, जल्द ही उन्हें भी अरेस्ट कर लिया जाएगा. वहीं, मृतक पत्रकार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.