Mamata Banerjee: कांग्रेस पर वार, कहा- CPIM से हाथ मिलाने के बाद आप बंगाल में हमसे सहयोग मांगने न आएं

Mamata Banerjee: कांग्रेस पर वार, कहा- CPIM से हाथ मिलाने के बाद आप बंगाल में हमसे सहयोग मांगने न आएं

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक बवाल जबरदस्त तरीके से जारी है। विपक्षी दल तृणमूल कांग्रेस पर हिंसा को लेकर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस, भाजपा सहित तमाम विपक्षी दल तृणमूल कांग्रेस पर जबरदस्त तरीके से हमलावर हैं। इन सब के बीच आज ममता बनर्जी ने पूरे मामले पर पलटवार किया है। ममता बनर्जी ने साफ तौर पर कह दिया है कि कांग्रेस अगर राज्य में भाजपा और सीपीआईएम का सहयोग करती है तो हमसे राष्ट्रीय स्तर पर समर्थन की उम्मीद ना करें।

ममता का हमला

दक्षिण 24 परगना में ममता बनर्जी ने कहा कि आज जो लोग बोल रहे हैं कि बंगाल में शांति नहीं है, मैं उनसे पूछती हूं कि CPI(M) के राज में कौनसी शांति थी। कांग्रेस तो बहुत राज्यों में रही है, वे संसद में हमारा सहयोग चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम भाजपा के खिलाफ उनका साथ देने को तैयार हैं लेकिन CPI(M) से हाथ मिलाने के बाद आप बंगाल में हमसे सहयोग मांगने न आएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज आप(कांग्रेस, CPI(M), भाजपा) बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं लेकिन जब आप सत्ता में थे तब आपकी क्षमता सिर्फ लोगों को मारने की थी। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस, CPI(M), भाजपा सब साथ हैं। नामांकन के दौरान भांगर के MLA ने गुंडागर्दी की। क्या आपको एक MLA होकर ऐसा करते हुए शर्म नहीं आई? 

भाजपा पर वार

ममता ने कहा कि कल तक पंचायत चुनाव के लिए 2 लाख 31 हज़ार नामांकन हुए जिसमें से TMC ने 82 हजार नामांकन किया लेकिन विरोधी दल ने एक-डेढ़ लाख नामांकन किया। TMC कुछ करे तो खराब और भाजपा के ज्यादातर लोग चोर, डकैत, गुंडे हैं। मैं जब तक रहूंगी तब तक कभी भेदभाव नहीं करूंगी। इस पंचायत चुनाव के दौरान मैं ऐलान करती हूं कि 2024 में हम नरेंद्र मोदी को उनकी कुर्सी से हटा देंगे।

राज्यपाल ने क्या कहा

इससे पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने कहा कि राज्य में राजनीतिक हिंसा हर हाल में खत्म होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने हिंसा के पीड़ितों और स्थानीय लोगों से बातचीत की। मैंने जो देखा, सुना और अनुभव किया उसके वस्तुपरक विश्लेषण के आधार पर आगे की कार्रवाई करना चाहूंगा। इन चुनावों में हिंसा पहली पीड़ित होगी। हिंसा एक धीमी मौत मरेगी। हिंसा के अपराधियों को संविधान और क़ानून के तहत हमेशा के लिए शांत किया जाएगा।

Leave a Reply

Required fields are marked *