New Delhi: अगर मैं भारत का भविष्य नहीं, तो किसी युवा का रास्ता क्यों ब्लॉक करूं, कहकर टीम से हट गया सीनियर खिलाड़ी

New Delhi: अगर मैं भारत का भविष्य नहीं, तो किसी युवा का रास्ता क्यों ब्लॉक करूं, कहकर टीम से हट गया सीनियर खिलाड़ी

लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे सीनियर खिलाड़ी का भरोसा टूटने लगा है. उन्होंने कहा है कि वह अब टीम इंडिया में जगह नहीं बना सकते. वह दलीप ट्रॉफी में खेलकर किसी यंग खिलाड़ी की जगह को ब्लॉक नहीं करना चाहते.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद भारतीय टीम के सेलेक्शन पर कई तरह के सवाल उठने लगे. टेस्ट चैंपियनशिप में देखें तो भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा. वही विकेटकीपर केएस भरत भी कुछ खास नहीं कर सके. जहां एक तरफ खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए तरसते हैं. वहीं एक खिलाड़ी ने टीम इंडिया में जगह बनाने के मौके को ही ठुकरा दिया है. हम बात कर रहे ऋद्धिमान साहा के बारे में

ऋद्धिमान साहा का नाम चर्चा में तब आया जब ईशान किशन ने खुद को दलीप ट्रॉली से बाहर कर लिया. उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे को लेकर यह किया. जब ईशान किशन ने अपना फैसला बदला तो त्रिपुरा के सेलेक्टर ने ईस्ट जोन से खेलने के लिए ऋद्धिमान साहा को कॉन्टैक्ट किया. लेकिन ऋद्धिमान ने साफ मना कर दिया

ऋद्धिमान साहा ने त्रिपुरा के सेलेक्टर से कहा, दिलीप ट्रॉफी भारत की आस है. अगर मैं भारत के लिए भविष्य में नहीं ही खेलूंगा तो क्या मतलब है किसी यंग खिलाड़ी के लिए टीम में आने की जगह को ब्लॉक करना. सेलेक्टर ने कहा, हालांकि, अब हमने ईस्ट जोन के लिए अभिषेक पोरेल को चुन लिया है. जो हमारी तीसरी च्वाइस थे

ईस्ट जोन की टीम की कप्तानी भारत ए के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन के पास होगी. इस टीम में अनुकूल रॉय, शाहबाज अहमद, आकाश दीप और मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ी भी शामिल रहेंगे

साहा ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2021 में खेला था. वह करीब डेढ़ साल से टीम इंडिया से बाहर है. उस समय न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आई थी. ऋद्धिमान उस सीरीज में कुछ खास नहीं कर सके थे. वह अपने आखिरी टेस्ट की पहली इनिंग में 27 और दूसरी इनिंग में 13 रन बना सके थे. इसके बाद से उन्हें टीम इंडिया में कभी मौका नहीं मिला. वह अब तक 40 टेस्ट में 1353 रन बना चुके हैं

Leave a Reply

Required fields are marked *