नई दिल्ली: भारत की मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी वर्ल्डकप (ICC World Cup-2023) को शुरू होने में अब 3 माह से कुछ अधिक वक्त शेष रह गया है, लेकिन टूर्नामेंट का शेड्यूल को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शेड्यूल में देरी की एक बड़ी वजह सामने आई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अब तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के खिलाफ (India vs Pakistan) वर्ल्ड कप का लीग मैच खेलने को रजामंद नहीं है और यही वर्ल्ड कप शेड्यूल के ऐलान में देर की मुख्य वजह मानी जा रही है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने मामले में पीसीबी को उसके रवैये के लिए आड़े हाथ लिया है.
जानकारी के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पहले ही टूर्नामेंट का ड्राफ्ट का शेड्यूल क्रिकेट की शीर्ष संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के साथ साझा कर चुका है, जिसे फीडबैक के लिए सभी संबंधित क्रिकेट बोर्ड को भेजा जा चुका है. इस ड्राफ्ट शेड्यूल के मुताबिक, टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर को होगी और 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर होगी. ये मुकाबला अहमदाबाद में प्रस्तावित है, लेकिन PCB अहमदाबाद में भारत के खिलाफ खेलने को राजी नहीं हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईसीसी के अधिकारियों ने हाल ही में पाकिस्तान का दौरा किया था. पीसीबी की मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन नजम सेठी (Najam Sethi) ने उन्हें बताया है कि पाकिस्तान नहीं चाहता कि उसका कोई भी मैच अहमदाबाद में रखा जाए जब तक कि यह कोई नॉकआउट मुकाबला न हो. मतलब साफ है, पाकिस्तान टीम अहमदाबाद में अपना लीग मैच खेलने की इच्छुक नहीं है.
शाहिद अफरीदी ने इस मामले में पीसीबी को जमकर खरी-खोटी सुनाई है. cricketpakistan.com की रिपोर्ट के अनुसार,एक स्थानीय न्यूज चैनल से बात करते हुए अफरीदी ने कहा, ‘वे अहमदाबाद में खेलने से इनकार क्यों कर रहे हैं? क्या यह आग उगलती है या प्रेत बाधा से ग्रसित है. ‘बूम-बूम अफरीदी’ने कहा-जाओ,खेलो और जीतो. यदि कोई पूर्व निर्धारित चुनौतियां हैं तो इससे पार पाने का एकमात्र तरीका जीत है. दिन के अंत में आखिरकार यही बात मायने रखती है कि पाकिस्तान टीम जीती. इसे सकारात्मक भाव से लें. यदि वे (भारत) खेलने में सहज हैं तो आपको जाना चाहिए, खचाखच भरे स्टेडियम में भारतीय दर्शकों के सामने जीत हासिल करनी चाहिए और उन्हें बताना चाहिए कि आपने क्या हासिल किया है.