Jasprit Bumrah Shreyas Iyer Injury Update: टीम इंडिया के खिलाड़ियों को एक महीने का ब्रेक मिला हुआ है. अगले महीने वेस्टइंडीज का दौरा है. अगस्त-सितंबर में एशिया कप है. वनडे एशिया कप से 2 भारतीय खिलाड़ियों की वापसी को सकती है. दोनों ही लंबे समय से बाहर चल रहे हैं.
एशिया कप का शेड्यूल आखिरकार आ ही गया. 31 अगस्त से 17 सितंबर तक मुकाबले पाकिस्तान और श्रीलंका के खेले जाएंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई के बीच वेन्यू को लेकर विवाद चल रहा था. टूर्नामेंट में कुल 13 मुकाबले खेले जाने हैं. 4 मुकाबले पाकिस्तान में जबकि 9 मुकाबले श्रीलंका में होंगे. फाइनल भी श्रीलंका में होगा. इस बीच टूर्नामेंट को लेकर बड़ी खबर आ रही है.
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, एनसीएस के स्टाफ के मुताबिक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर एशिया कप से वापसी कर सकते हैं. हालांकि दोनों ही खिलाड़ी 12 जुलाई से शुरू हो रहे वेस्टइंडीज दौरे के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. बुमराह ने पिछले साल सितंबर के बाद से कोई मुकाबला नहीं खेला है. इस दौरान टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप से लेकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी
जसप्रीत बुमराह की मार्च में न्यूजीलैंड में बैक की सर्जरी हुई. उन्होंने धीरे-धीरे गेंदबाजी भी शुरू कर दी है. धीरे-धीरे उनके वर्कलोड को बढ़ाया जाएगा. वहीं बल्लेबाजर श्रेयस अय्यर लोअर बैक की समस्या से जूझ रहे हैं. वे मार्च में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हुए थे. मई में लंदन में उनकी सर्जरी हुई. दोनों ही खिलाड़ी अभी प्रसिद्ध कृष्णा और ऋषभ पंत के साथ एनसीए में रिहैब कर रहे हैं
एशिया कप में जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन पर टीम इंडिया की नजर होगी. अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में ये दोनों खिलाड़ी अहम हो सकते हैं. बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 5 वनडे के मुकाबले खेले हैं और 4 विकेट लिया है. 23 रन देकर 2 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. उनकी इकोनॉमी 5 से कम की है, जो बेहतरीन है
एशिया कप की बात करें, तो कुल 6 टीमें इसमें उतर रही हैं. भारत और पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका, बांग्लदेश, अफगानिस्तान और नेपाल उतरेंगे. भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. दोनों के बीच टूर्नामेंट में 3 मुकाबले हो सकते हैं