500 रुपये में खरीदें Portable Cooler, कूलिंग का नहीं कोई मुकाबला

500 रुपये में खरीदें Portable Cooler, कूलिंग का नहीं कोई मुकाबला

नई दिल्ली: गर्मी बढ़ने के साथ कूलर की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. यहां हम आपको मार्केट में आए नए पोर्टेबल कूलर के बारे में बता रहे हैं, जो कि टेबल पर एडजस्ट हो जाता है और आपको कूलिंग भी बेहतर देता है. ये कूलर प्लास्टिक बॉडी का होता है, जिसे आप ऑफिस टेबल और स्टडी टेबल पर रखकर आराम से यूज कर सकते हैं.

इस पोर्टेबल कूलर में कूलिंग के लिए पानी नहीं यूज किया जाता. बल्कि फ्रिज में यूज होने वाली आइस क्यूब यूज की जाती है, जो कि आपको ठंडी हवा देती है. आइए जानते हैं इस पोर्टेबल कूलर के बारे में…

पोर्टेबल मिनी कूलर की प्राइस

ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर Rudra Tech Mini कूलर लिस्टेड है, जहां इसकी प्राइस 1,499 रुपये है, लेकिन फिलहाल फ्लिपकार्ट की ओर से इस कूलर पर 66 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. जिसमें Rudra Tech Mini कूलर को आप केवल 499 रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही अगर आप इस कूलर को आज ऑर्डर करते हैं, तो आपको ये कूलर 23 जून तक फ्री में डिलीवर कर दिया जाएगा.

ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर ही आपको ZVR USB Portable Mini Air कूलर का ऑप्शन भी मिलेगा. जिसे आप 599 रुपये में खरीद सकते हैं. ये कूलर आपको 2 दिन में डिलीवर कर दिया जाएगा. आपको बता दें प्लास्टिक बॉडी होने की वजह से ये दोनों ही कूलर बहुत हल्के है और इन्हें आसानी से दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है.

कैसे करते हैं मिनी कूलर ज्यादा ठंडक

पोर्टेबल मिनी कूलर में नॉर्मल पानी की जगह आइस क्यूब या ठंडा पानी यूज किया जाता है. जो पहले से ही ठंडा होने की वजह से आपको एयर कंडीशनर से भी ज्यादा ठंडी हवा देता है. साथ ही इन कूलर को इस तरीके से डिजाइन किया जाता है कि, इनमें एयर फ्लो सामान्य कूलर के मुकाबले ज्यादा रहता है. साथ ही ये चार्ज करके बिजली जाने पर भी यूज किए जा सकते हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *