अमेठी: उत्तर प्रदेश में लोकसभा के चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं. राजनीतिक पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं और संगठन को मजबूत करने में लग गई हैं. चुनावी तैयारियों के साथ ही आरोप-प्रत्यारोप को दौर भी शुरू हो गया है. लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को अमेठी पहुंचे सपा के पूर्व एमएलसी सुनील सिंह साजन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि गोडसे आजाद भारत के पहले बड़े आतंकी हैं. गोडसे बीजेपी और आरएसएस के आदर्श हो सकते हैं. लेकिन हमारे नहीं हो सकते हैं. देश बापू के हत्यारों को कभी माफ नहीं करेगा.
इसके साथ ही सुनील सिंह ने सांसद बृजभूषण सिंह को लेकर कहा कि बीजेपी राज में बेटियों को सम्मान नहीं मिल रहा है. स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए पूर्व एमएलसी ने कहा कि यहां के लोगों को 13 रूपए किलो चीनी तो नहीं मिल सकी, लेकिन चीनी की मिठास को 2024 में अमेठी की जनता जरूर फीकी करेगी.
इस तरह हराया जा सकता है BJP को
साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोग मोदी और कमल के फूल के नाम पर बीजेपी को वोट देते हैं. उसी तरह आप लोगों को गांव-गांव गली-गली जाकर जनता से मिलना होगा. ताकि 2024 के लोकसभा चुनाव में लोग अखिलेश यादव और साइकिल के नाम पर वोट करें. तभी चुनाव में बीजेपी को हराया जा सकता है.
संगठन में दिखी फूट नहीं शामिल हुईं सपा विधायिका
पार्टी ने सुनील सिंह साजन को संगठन को मजबूत करने का जिम्मा भले ही दे दिया हो. लेकिन वह अमेठी में संगठन को मजबूत करने में नाकाम साबित होते हुए दिखाई दिए. जिस अमेठी विधानसभा में सुनील सिंह का कार्यक्रम हो रहा था. उस विधानसभा की विधायिका और जेल में बन्द पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति की पत्नी महराजी देवी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं. जो कि चर्चा का विषय बना रहा. ऐसे में सवाल यही है कि जो मौजूदा विधायिका को संगठित नहीं कर सके तो पूरे प्रदेश और देश के लोगों को कैसे एकत्रित करने का काम सामाजवादी पार्टी कर पाएगी.
सामाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं द्वारा संगठन को मजबूत करने के लिये टीम तैयार की गई है. जो हर जनपद में जा जाकर संगठन को मजबूत करने का काम करेगी, ताकि 2024 के चुनाव में सामामजवादी पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ सके.