उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) के कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, मंत्री को एक महिला ऐसा जवाब देती है, जिसे सुन सभी चौंक जाते हैं और फिर हंसने लगते हैं. यह वीडियो लखीमपुर खीरी के मुड़िया खेड़ा का बताया जा रहा है. यहां पर मंत्री ने चौपाल का आयोजन किया था.
वीडियो में दिख रहा है कि स्वतंत्र देव सिंह गांव के प्रधान को सामने लाकर महिला से पूछते हैं कि क्या आप इनको जानती हैं? इस पर महिला तपाक से कहती है कि इनको कौन नहीं जानता, ये तो गांव के लुच्चा हैं. इस पर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं. वहीं, मंत्री भी महिला को बैठने के लिए कहते हैं. चौपाल में आसपास के गांवों के लोग पहुंचे थे. स्वतंत्र देव ग्रामीणों से गांवों में पेयजल की आपूर्ति की जानकारी ले रहे थे.
मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना
गांव के मोहल्लों में पानी की पाइप लाइन बिछी है या नहीं, इस पर जल निगम के अफसरों ने मंत्री को बताया कि अब तक 460 कनेक्शन दिए गए हैं. कई जगहों पर पानी की पाइप लाइन में टूट-फूट की समस्या दिखी थी, जिसे मरम्मत कराया गया है. ग्रामीणों ने भी अफसर की बात पर सहमति जताई. जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर घर नल योजना का लाभ सभी ग्रामीणों को मिले. इसके लिए आवश्यक है कि इस पर तेजी से काम हो. मौके पर मौजूद अफसरों ने मंत्री के निर्देश का यथाशीघ्र पालन करने की हामी भरी.
विकास योजनाओं के कार्यान्वयन में उदासीनता बर्दाश्त नहीं: स्वतंत्र देव सिंह
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि अगर कोई अफसर विकास योजनाओं के कार्यान्वयन में उदासीनता दिखाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. मंत्री की ओर लगाई गई चौपाल में कई विभागों के अफसर भी पहुंचे थे. चौपाल में मंत्री ग्रामीणों से प्रधान को आगे करते हुए बोलते हैं कि क्या आप लोग इन्हें जानते हैं. क्योंकि यही आपके घरों में पानी पहुंचाएंगे. इसी पर एक महिला उठकर कहती है कि इनके बारे में तो सब जानते हैं, ये गांव के लुच्चा हैं. वहीं, किसी ने मंत्री और महिला के संवाद को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.