Noida: हाइड पार्क सोसायटी के 8वें फ्लोर से गिरा 4 साल का बच्चा, गार्ड ले गया हॉस्पिटल, पर नहीं बचा मासूम

Noida: हाइड पार्क सोसायटी के 8वें फ्लोर से गिरा 4 साल का बच्चा, गार्ड ले गया हॉस्पिटल, पर नहीं बचा मासूम

नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा की हाइड पार्क सोसायटी में शुक्रवार सुबह एक 4 साल के बच्चे की आठवीं मंजिल की बालकनी से गिरकर मौत हो गई. सोसायटी के Q टावर की 8वीं मंजिल से सुबह अचानक बच्चा नीचे आकर गिरा. आवाज सुनते ही फौरन सिक्योरिटी गार्ड वहां पहुंचे और देखा कि एक बच्चा ड्राइवे पे गिरा पड़ा है. जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड फौरन बच्चे को बाइक पर लेकर अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे का नाम अक्षत बताया जा रहा है, और वो आठवीं फ्लोर पर अपने परिवार के साथ रहता था.

जानकारी के मुताबिक ये घटना तब घटित हुई जब परिवार में सभी लोग सो रहे थे. दरअसल सुबह के समय सभी सो रहे थे, लेकिन बच्चा जल्दी उठ गया और घर में चहल कदमी करने लगा. जिसके बाद बच्चा बालकनी में कुर्सी लेकर गया और उस पर चढ़कर ग्रिल से नीचे झांकने लगा. इसी दौरान बच्चे का संतुलन बिगड़ा और वो सीधे नीचे आकर गिरा. ये घटना कब घटित हो गई परिवार को पता भी नहीं चला. वहीं पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.

परिवार को आधे घंटे बाद चला पता

बच्चे के नीचे गिरते ही सिक्योरिटी गार्ड और फर्स्ट फ्लोर पर रहने वाले लोगों को सबसे पहले आवाज आई और वो फौरन नीचे भागकर पहुंचे. तो देखा बच्चा खून से लथपथ नीचे पड़ा हुआ है. इसके बाद बच्चे को अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बता दें कि परिवार को घटना के आधे घंटे बाद बेटे के गिरने की जानकारी लगी.फिलहाल पुलिस मौके पर है और जांच पड़ताल करल रही है. वहीं परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.

Leave a Reply

Required fields are marked *