दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में गुरुवार को एक कोचिंग सेंटर में आग लग गई। आग कोचिंग सेंटर के तीसरी मंजिल पर लगी। दमकल की 11 गाडियां मौके पर पहुंचीं, बचाव कार्य जारी है। लोगों को रस्सी के सहारे निकाला गया। जानकारी यह भी है कि इसमें चार छात्र घायल हुए हैं। सभी को बाहर निकाल लिया गया है। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में हैं।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आग 12.30 बजे लगी और छात्रों को बिल्डिंग की खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी। अग्निशमन निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि बिजली के मीटर की वजह से आग लगी थी और अब उस पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।