Sushant Singh Rajput Death Case: फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत सुसाइड थी या हत्या? इस सवाल का जवाब उनकी मौत के तीन साल बाद भी नहीं मिल पाया है. मुंबई पुलिस, बिहार पुलिस के बाद ये मामला अब सीबीआई के पास है, मगर अब तक मामले की जांच जारी है. इस बीच सुशांत मामले की पैरवी करने वाले वकील विकास सिंह ने सीबीआई पर बड़ा आरोप लगाया है.
ईटाइम्स से बात करते हुए विकास सिंह ने कहा कि सीबीआई सुशांत केस को स्लो डेथ देना चाहती है. 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत का शव मुंबई में उनके ही फ्लैट में मिला था. कथित तौर पर कहा गया कि सुशांत ने सुसाइड किया है. हालांकि अब तक कोई भी जांच एजेंसी ये साबित नहीं कर पाई है कि सुशांत की मौत कैसे हुई.
वकील विकास सिंह से जब सवाल हुआ कि उनका परिवार अब क्या चाहता है? तो इस पर उन्होंने कहा कि परिवार के पास कुछ नहीं है. सब कुछ जांच एजेंसियों के हाथ में है और मुंबई पुलिस ने पहले ही केस को काफी नुकसान पहुंचा दिया है.
अस्पताल के कर्मचारी के दावे से उठे थे सवाल
सुशांत सिंह राजपूत की जिस अस्पताल में अटोप्सी हुई थी वहां काम करने वाले एक कर्मचारी रूप कुमार शाह ने पिछले साल दावा किया था कि सुशांत की हत्या की गई थी. इस दावे के बाद एक बार फिर मामले ने तूल पकड़ लिया था. सुशांत की बहन और अभिनेता शेखर सुमन ने मामले की इस ऐंगल से भी जांच की मांग उठाई.
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच के दौरान ड्रग्स का एंगल भी सामने आया था. मामले में सुशांत की करीबी दोस्त रहीं रिया चक्रवर्ती को कई दिनों तक जेल में भी रहना पड़ा था. बाद में उन्हें बेल मिल गई थी. सीबीआई फिलहाल इस केस की जांच में जुटी हुई है, मगर अब तक कुछ भी पुख्ता तौर पर सामने नहीं आया है.