UP: अखिलेश का 80 वाला शपथ या बीजेपी की फतह की तैयारी, उत्तर प्रदेश किसको देगा केंद्र की कमान

UP: अखिलेश का 80 वाला शपथ या बीजेपी की फतह की तैयारी, उत्तर प्रदेश किसको देगा केंद्र की कमान

लोकसभा में 80 सीटों के साथ उत्तर प्रदेश दिल्ली की गद्दी तक पहुंचने का सबसे बड़ी सीढ़ी कही जाती रही है. आपको बता दें कि अब सारी पार्टियां चुनावों की तैयारी के लिए अघोषित ही सही लग गई हैं. बीजेपी की बात पहले करते हैं. बीजेपी की लगातार मिटिंग उन सीटों को लेकर चल रही है जिनपर उसे पहले सफलता नहीं मिल सकी थी.

इस जुलाई से लेकर अगले साल तक पीएम नरेंद्र मोदी भी हर महीने किसी ना किसी कार्यक्रम को लेकर रहेंगे. कुछ नेताओं को टास्क यह भी है कि प्रदेश में वह इन सीटों पर जीत के लिए काम करें. जानकार बताते हैं कि भाजपा अपने मुख्यमंत्रियों के साथ चुनावी रणनीतिकारों को इस मंथन पर लगा रही है.

दूसरी तरफ, अखिलेश यादव ने भी कमर कस ली है. उनका दावा है कि सपा 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. अखिलेश ने नारा दिया है, 80 हराओ बीजेपी हटाओ. अब उत्तर चाहिए में अमिताभ अग्नीहोत्री के साथ खास चर्चा में देखिए बीजेपी और विपक्ष उत्तर प्रदेश की नब्ज को कितना पकड़ पाएगें.

Leave a Reply

Required fields are marked *