Ashes: ऑस्‍ट्रेलिया या इंग्लैंड? किसका पलड़ा भारी, पूर्व कप्तान ने बताया

Ashes: ऑस्‍ट्रेलिया या इंग्लैंड? किसका पलड़ा भारी, पूर्व कप्तान ने बताया

नई दिल्‍ली: वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल (World Test Championship Final) के बाद एक और मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक क्रिकेट की दावत देने को तैयार है. एशेज 2023 की शुरुआत शुक्रवार 16 जून से हो रही है जिसमें दोपरंपरागत प्रतिद्वंद्वी ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड (England vs Australia) पांच टेस्‍ट की सीरीज में दो-दो हाथ करेंगे. पैट कमिंस ब्रिगेड के मौजूदा फॉर्म और WTC फाइनल में टीम की जीत के बाद ऑस्‍ट्रेलिया को एशेज में जीत के लिहाज से फेवरेट माना जा रहा है लेकिन पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर नासिर हुसैन (Nasser Hussain) को विश्‍वास है कि इंग्‍लैंड इस बार बाजी पलटने में कामयाब रहेगा. उनका मानना है कि संघर्षपूर्ण मुकाबले में इंग्‍लैंड की टीम ऑस्‍ट्रेलिया को हराने में सफल रहेगी.

यही नहीं, इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान हुसैन ने उस प्‍लेयर के नाम का ऐलान भी कर दिया जो उनकी राय में सीरीज में एक्‍स फैक्‍टर साबित हो सकता है. बता दें, एशेज सीरीज 2021-22 में ऑस्‍ट्रेलिया ने इंग्‍लैंड को 4-0 के बड़े अंतर से मात दी थी, बहरहाल इंग्लिश टीम के पूर्व प्रदर्शन को हुसैन ज्‍यादा तवज्‍जो नहीं दे रहे. उनका मानना है कि आक्रामक क्रिकेट खेलने वाली इंग्‍लैंड टीम में ऑस्‍ट्रेलिया को हराने की क्षमता है.

रॉबिन्‍सन के प्रदर्शन पर नजर होगी

उन्‍होंने कहा, “इंग्‍लैंड जिस तरह से खेल रहा है उसे देखते हुए मैं ज्‍यादा टेस्‍ट ड्रॉ होते हुए नहीं देख रहा.वे इस अंदाज में खेलते हैं कि मैच का कोई भी परिणाम, फिर चाहे वह हार हो या जीत, आना तय है.मेरी राय में सीरीज का 3-2 के अंतर से इंग्‍लैंड के पक्ष में जाएगी.”

इंग्‍लैंड को उम्‍मीद है कि तेज गेंदबाजी में उसके आधार स्‍तंभ जेम्स एंडरसन (James Anderson)और ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) एशेज तक पूरी तरह फिट रहेंगे. आयरलैंड के खिलाफ हाल ही में एकमात्र टेस्ट से ये नहीं खेल सके थे. आईसीसी टेस्‍ट बॉलिंग रैंकिंग में एंडरसन इस समय दूसरे नंबर पर हैं लेकिन हुसैन की राय में एशेज सीरीज में रॉबिन्‍सन सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनेंगे.

16 टेस्‍ट में ले चुके हैं 66 विकेट

नासिर हुसैन ने कहा, “अगर आप रॉबिन्सन के प्रदर्शन पर नजर डालें तो यह शानदार रहा है.उनके काउंटी और इंटरनेशनल गेंदबाजी आंकड़े बेहतरीन हैं और वे इस समय जबर्दस्‍त प्रदर्शन कर रहे हैं.उन्‍होंने कहा,’अगर वह फिट है, तो ओली रॉबिन्सन पर नजर रखें. वे ज्यादा रन नहीं देते, बेहद सटीक है और इंग्लैंड के लिए अच्छी लेंथ से गेंदबाजी करते हैं.’

रॉबिन्‍सन के टेस्‍ट प्रदर्शन पर नजर डाले तो अब तक उन्‍होंने 16 टेसट में 21.27 के औसत से 66 विकेट हासिल किए हैं.29 वर्ष के इस गेंदबाज ने अब तक तीन बार पारी में 5 विकेट हासिल किए हैं और उनका इकोनॉमी (2.71) और स्‍ट्राइक रेट भी बेहद प्रभावी है.

Leave a Reply

Required fields are marked *