Realme के 200MP कैमरा वाले इस फोन की आज पहली सेल, कीमत है 28 हजार से भी कम

Realme के 200MP कैमरा वाले इस फोन की आज पहली सेल, कीमत है 28 हजार से भी कम

Realme 11 Pro 5G series को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है. इस लाइनअप के तहत Realme 11 Pro 5G और Realme 11 Pro+ 5G को उतारा गया है. हालांकि, आज इन दोनों में से Realme 11 Pro+ की पहली सेल होने जा रही है. इस स्मार्टफोन में 200MP का कैमरा दिया गया है.

Realme 11 Pro+ 5G के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है. फोन को एस्ट्रल ब्लैक, ग्रीन और सनराइज बेज कलर ऑप्शन में उतारा गया है

आज यानी 15 जून को इसे ग्राहक दोपहर 12 बजे से अमेजन, रियलमी की वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे. चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ इस फोन पर ग्राहकों को 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिलेगा

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Realme 11 Pro+ में 360Hz तक टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.7-इंच फुल-HD+ (1,080 x 2,412 पिक्सल) कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है. डुअल सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड Realme UI 4.0 पर चलता है.

इस स्मार्टफोन में Mali-G68 GPU और 12GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर 6nm MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर मौजूद है. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 200MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है

सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.

Leave a Reply

Required fields are marked *