NEET UG Result 2023: छोटे शहर की प्रांजल ने हासिल किया बड़ा मुकाम, लड़कियों की कैटेगरी में बनी टॉपर

NEET UG Result 2023: छोटे शहर की प्रांजल ने हासिल किया बड़ा मुकाम, लड़कियों की कैटेगरी में बनी टॉपर

NEET UG Result 2023: नीट 2023 परीक्षा के रिजल्ट (NEET UG Result) में लड़कियों का परफॉर्मेंस बहुत ही अच्छा रहा है. टॉप 50 में 10 लड़कियों ने जगह बनाई है. पंजाब के मलेरकोटला की रहने वाले प्रांजल अग्रवाल (Pranjal Aggarwal) ने NEET UG Result में ऑल इंडिया रैंक में चौथा स्थान हासिल किया है. वहीं लड़कियों में ऑल इंडिया टॉपर हैं. 18 वर्षीय प्रांजल अग्रवाल (Pranjal Aggarwal) ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल से की और चंडीगढ़ के एक कोचिंग में दाखिला लेने के बाद दो साल पहले कक्षा 11वीं कक्षा में NEET की तैयारी शुरू की थी.

NEET 2023 के टॉप 10 में शामिल एक मात्र लड़की प्रांजल (Pranjal Aggarwal) ने बताया कि मैं मलेरकोटला से आती हूं, जो वास्तव में पंजाब का एक छोटा शहर है. हमारे यहां अच्छा स्कूल या कॉलेज नहीं हैं. इसलिए मेरे माता-पिता ने मुझे DPS धुरी में स्थानांतरित कर दिया ताकि मैं अच्छी स्कूली शिक्षा प्राप्त कर सकूं. मैं गर्व से कह सकती हूं कि जिसके पास इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प है वह जीवन में कुछ बड़ा कर सकता है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस जगह से आते हैं. सुपर फास्ट तकनीक और मौजूदा समय में हमारी पहुंच को देखते हुए कोई भी कहीं भी रहकर तैयारी कर सकता है.

NEET परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए प्रांजल की सलाह है कि कोई भी किताब छोड़ दें, लेकिन NCERT नहीं. आपको NCERT से पेपर में सीधे प्रश्न आते हैं. मैं ऐसे कई उम्मीदवारों को जानती हूं, जिन्होंने केवल NCERT किया है और अच्छे अंक प्राप्त किए हैं. मैं स्कूल में भी नियमित थी. मैंने निजी कोचिंग के कारण स्कूल नहीं छोड़ा.

प्रांजल को पढ़ाई के अलावा पेंटिंग और डांस करना बहुत पसंद है, लेकिन पिछले दो सालों में उनका फोकस NEET पर था. वह सोशल मीडिया की भी शौकीन नहीं है. प्रांजल ने कहा, “मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं, बल्कि पढ़ाई से ब्रेक लेने के लिए यात्रा करना और फिल्में देखना पसंद करती हूं.” उन्होंने कहा, “मेरा लक्ष्य कार्डियोलॉजिस्ट या न्यूरोसर्जन बनना है.” उन्होंने कहा कि अब उनका लक्ष्य AIIMS Delhi में एडमिशन लेना है.

Leave a Reply

Required fields are marked *