मिस्बाह उल हक ने इस भारतीय को बताया तीनों फॉर्मेट का बेस्ट प्लेयर

मिस्बाह उल हक ने इस भारतीय को बताया तीनों फॉर्मेट का बेस्ट प्लेयर

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने तीनों फॉर्मेट के अपने पसंदीदा बल्लेबाज को चुना. उन्होंने न ही स्टीव स्मिथ और न ही बाबर आजम का नाम लिया. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में क्रिकेट का सबसे बड़ा सुपरस्टार कौन होगा.

GOAT यह शब्द हमें अक्सर सुनने को मिल जाता है. इसका इसका मतलब है हर समय का सबसे महान यानी (Greatest of All Time) क्रिकेट की दुनिया में कोई बाबर आजम, कोई स्टीव स्मिथ तो कोई अपने पसंदीदा खिलाड़ी को गोट का दर्जा देता है. अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने इस सवाल का जवाब दे दिया है. हैरान करने वाली बात यह रही की उन्होंने अपने देश के किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया

मिस्बाह उल हक ने न्यूज़ 24 पर बात करते हुए कहा,देखिए ऐसे बहुत सारे खिलाड़ी है. आप किसी एक का नाम नहीं ले सकते. अगर आप अलग-अलग फॉर्मेट की बात करें तो कई अलग-अलग खिलाड़ी होंगे. लेकिन इन पूरे फॉर्मेट को मिलाकर हम एक नाम देखें तो लिस्ट के टॉप पर विराट कोहली होंगे. उनकी परफॉर्मेंस बड़ी कमाल की रही है. अगर हमलोग तीनों फॉर्मेट को मिलाकर देखें तो

पिछले कुछ सालों में विराट कोहली का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव वाला रहा है. लेकिन कुछ महीने पहले ही उन्होंने फॉर्म में वापसी करते हुए शतक जड़ा था. विराट इंटरनेशनल करियर में कुल 75 शतक लगा चुके हैं. सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए उन्हें नंबर 1 दावेदार माना जा रहा है

मिस्बाह उल हक ने आगे कहा, "बाबर आजम को हम पीछे नहीं छोड़ सकते . पिछले दो-तीन सालों में बाबर जिस तरह से उभरे हैं वह कमाल का है. टेस्ट क्रिकेट में वह पांचवें नंबर पर है. उनका नाम आपको हर जगह दिख जाता है. इसकी वजह उनका शानदार परफॉर्मेंस है. मुझे उम्मीद है कि वह आने वाले कुछ सालों में बड़े सुपरस्टार बनेंगे और खुद को इंप्रूव करेंगे.

बता दें कि बाबर आजम ने पिछले कुछ सालों से बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने साल 2022 में टेस्ट में सिर्फ 9 मैचों में 1184 रन ठोके थे. इसमें 4 शतक और 7 अर्धशतक शामिल थे. बाबर फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा एवरेज से खेलने वाले बल्लेबाज हैं. जो रूट, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली जैसे भी खिलाड़ी उनसे पीछे है

Leave a Reply

Required fields are marked *