New Delhi: आंद्रे रसेल और नरेन 4 देशों में एक ही टीम से खेलेंगे, नाइट राइडर्स ने 6 गेंद पर 6 छक्के जड़ने को भी किया शामिल

New Delhi: आंद्रे रसेल और नरेन 4 देशों में एक ही टीम से खेलेंगे, नाइट राइडर्स ने 6 गेंद पर 6 छक्के जड़ने को भी किया शामिल

Major League Cricket: अमेरिका में अगले महीने से नई टी20 लीग शुरू हो रही है. इसमें दुनियाभर के बड़े क्रिकेटर खेलते हुए दिखाई देंगे. टूर्नामेंट में आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी अपनी टीम को उतारा है.

टी20 लीग का क्रेज पूरी दुनिया में बढ़ा है. बीसीसीआई ने 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग लॉन्च किया. इसके बाद सभी बड़े क्रिकेट बोर्ड ने अपनी-अपनी लीग शुरू कर दी. अमेरिका में अगले महीने से नई टी20  मेजर लीग क्रिकेट शुरू हो रही है. इसमें कुल 6 टीमें उतर रही हैं और मुकाबले 13 से 30 जुलाई के बीच खेले जाएंगे

मेजर लीग क्रिकेट की बात करें, तो इसमें आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स के नाम से उतर रही है. टीम ने टूर्नामेंट के लिए वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और सुनील नरेन को भी शामिल किया है. ये दोनों खिलाड़ी नाइट राइडर्स की ओर से टी20 लीग में 4 देशों में अब खेलते हुए दिखाई देंगे. इसके अलावा टीम ने 6 गेंद पर 6 छक्के जड़ने वाले जसकरण मल्होत्रा को भी जगह दी है.

आंद्रे रसेल और सुनील नरेल इससे पहले नाइट राइडर्स की ओर से आईपीएल के अलावा कैरेबियन प्रीमियर लीग में त्रिनबागो नाइट राइडर्स से और आईएलटी 20 में अबुधाबी नाइट राइडर्स की ओर से खेल चुके हैं. लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स की ओर से न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन, इंग्लैंड के आक्रामक जेसन रॉय, ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जंपा, न्यूजीलैंड के आक्रामक बैटर मार्टिन गप्टिल और साउथ अफ्रीका के रिली रुसो भी खेलेंगे

लॉस एंजिलिस की टीम में बतौर कप्तान भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले उन्मुक्त चंद भी शामिल हैं. उन्मुक्त संन्यास लेकर अमेरिका चले गए हैं. इसके अलावा अमेरिका के बैटर जसकरण मल्होत्रा और तेज गेंदबाज अली खान भी टीम में हैं. जसकरण भी भारतीय मूल के हैं. जसकरण ने वनडे के एक मैच में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने का कारनामा किया था.

इंग्लैंड के जेसन रॉय ने अमेरिका में खेलने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को ठुकरा दिया था. नाइट राइडर्स के सीईओ वैंकी मैसूर ने कहा कि हम मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन में एक मजबूत टीम उतार रहे हैं. हम यहां अच्छा खेल दिखाना चाहेंगे. टीम में पाकिस्तान के सैफ बदर, कनाडा के नीतीश कुमार और साउथ अफ्रीका के कोर्ने ड्राई भी खेलते हुए दिखेंगे.

Leave a Reply

Required fields are marked *