नई दिल्ली: बल्लेबाज ने शॉट खेला और गेंद खुद ही पकड़ ली. बस, फिर क्या फील्डिंग टीम ने अपील की और अंपायर ने फौरन उंगली उठा दी और बैटर को पवेलियन लौटना पड़ा. अब आप भी सोच में पड़ गए होंगे कि जब गेंद विकेट पर नहीं लगी, किसी फील्डर ने कैच नहीं लपका तो फिर कैसे अंपायर ने फील्डिंग टीम की अपील पर बैटर को सिर्फ गेंद पकड़ने के लिए आउट दे दिया. दरअसल, अंपायर का ये फैसला नियमों के तहत सही है. क्योंकि बैटर ने गेंद पकड़कर फील्डिंग में बाधा पहुंचाने की कोशिश की और एमसीसी के नियमों के तहत ऐसा करने पर बैटर को आउट दिया जा सकता है.
ये वाकया काउंटी चैंपियनशिप में ग्लोस्टशायर और लीसेस्टरशायर के बीच हुए मुकाबले में हुआ और आउट होने वाले बैटर थे लुई किम्बर और जिस नियम के तहत अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया, उसे Obstructing The Field कहा जाता है. क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था मेरिलबोन क्रिकेट क्लब यानी MCC के रुल 37 में विस्तार से इस बारे में बताया गया है और किस सूरत में बैटर को आउट दिया जाता और किस कंडीशन में वो नॉट आउट होता है. ये तफ्सील से बताया गया है.
क्या होता है Obstructing The Field?
पहले आपको बताते हैं कि किस कंडीशन में बैटर को Obstructing The Field के तहत आउट दे सकते हैं. कोई भी बैटर प्लेइंग एरिया में गेंद रहने पर जानबूझकर फील्डिंग कर रही टीम को परेशान करता है और गेंद पकड़ने में मौखिक या अपने किसी तरह के एक्शन के जरिए बाधा पहुंचाता या फील्डर का ध्यान भटकाता तो उसे आउट दिया जा सकता है. इतना ही नहीं, अगर बैटर गेंद खेलने के दौरान जानबूझकर उस हाथ से गेंद को पकड़ने या हटाने की कोशिश करता है, जिसमें बल्ला नहीं है तो उसे Obstructing The Field नियम के तहत आउट दिया जा सकता है.
वहीं, उस सूरत में भी बैटर को आउट दिया जाएगा. किसी भी समय जब गेंद प्लेइंग एरिया में हो और फील्डर की सहमति के बिना बैटर किसी भी क्षेत्ररक्षक को गेंद लौटाने के लिए बल्ले या अपने शरीर के किसी भी हिस्से का इस्तेमाल करता है.
किस सूरत में बैटर आउट नहीं होगा?
अगर बैटर ने गलती से या चोट से बचने के लिए फील्डर को बाधा पहुंचाई या उसका ध्यान भटकाया तो उस सूरत में उसे Obstructing The Field नियम के तहत आउट नहीं दिया जाएगा.
मुठ्ठी भर खिलाड़ी ही इस तरह हुए हैं आउट
अब तक क्रिकेट में Obstructing The Field के तहत मुठ्ठी भर बल्लेबाजों को ही आउट दिया गया है. लुई किम्बर अब रमीज राजा, मोहिंदर अमरनाथ, इंजमाम उल हक और बेन स्टोक्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. लीसेस्टरशायर के बैटर लुई किम्बर को जिस वक्त Obstructing The Field नियम के तहत आउट दिया गया था, उस समय वो 66 गेंद में 34 रन बनाकर खेल रहे थे. लीसेस्टरशायर ने पहली पारी में 350 रन बनाए. इससे पहले, ग्लोस्टरशायर ने 368 रन बनाए थे.