आजकल ज्यादातर लोग ईयरबड्स खरीदना पसंद करते हैं. क्योंकि, इसमें वायर कि दिक्कत नहीं होती. लेकिन, शानदार साउंड क्वालिटी और अच्छी बैटरी वाले ईयरबड्स थोड़े महंगे आते हैं. ऐसे में वायर वाले ईयर अभी भी खरीदने के लिए बेस्ट हैं. क्योंकि, इसमें साउंड क्वालिटी भी दमदार मिलती है और बैटरी खत्म होने की टेंशन ही नहीं रहती. ऐसे में हम यहां आपको 500 रुपये से कम के अच्छे ईयरफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
boAt BassHeads 103: ये इन-ईयर वायर्ड ईयरफोन 10mm ड्राइवर के साथ आते हैं. साथ ही यहां पैसिव नॉइज कैंसलेशन और एक्स्ट्रा बेस भी मिलता है. ग्राहक इसे कंपनी की साइट से 499 रुपये में खरीद सकते हैं
JBL C50HI, Wired in Ear Headphones with Mic: इस ईयरफोन को ग्राहक 498 रुपये में अमेजन से खरीद सकते हैं. कॉलिंग के लिए इसमें माइक भी मिलता है
Mi Earphones Basic: इस ईयरफोन को ग्राहक कंपनी की साइट से 429 रुपये में खरीद सकते हैं. ये ईयरफोन इन-बिल्ट माइक के साथ आता है. इसे ब्लैक, ब्लू और रेड वाले तीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.
Realme Buds 2 Neo: इसे ग्राहक अभी अमेजन से महज 499 रुपये में खरीद सकते हैं. इस ईयरफोन में जबरदस्त बेस का आउटपुट यूजर्स को मिलता है. ये बड्स 11.2mm डायनैमिक ड्राइवर के साथ आते हैं
Realme Buds: ग्राहक कंपनी की वेबसाइट से इस ईयरफोन को 499 रुपये में खरीद सकते हैं. ये ईयरफोन जबरदस्त बेस देता है. यहां बड्स के बैक में मैग्नेट्स भी मिलते हैं. यहां वायर की क्वालिटी प्रीमियम है