फोन की सेफ्टी के लिए यकीननन आपके फोन पर भी कवर लगा रहता होगा, लेकिन बहुत कम लोग इस बारे में जानते होंगे कि गर्मी के मौसम में इसे इस समय पर ज़रूर निकाल देना चाहिए...
गर्मी ऐसी पड़ रही है कि हर आदमी बेहाल है. मौसम ऐसा हो रहा है कि घर बाहर कहीं भी चैन नहीं आ रहा है. इस भीषण गर्मी में इलेक्ट्रॉनिक सामान भी बहुत तेजी से गर्म होने लगते हैं. इसलिए फ्रिज, टीवी और खासतौर पर मोबाइल का खास ख्याल रखने की ज़रूरत होती है. फोन का इस्तेमाल हर कोई दिनभर करता रहता है और इस मौसम में किसी न किसी न ये ज़रूर नोटिस किया होगा कि फोन बहुत जल्दी से गर्म हो रहा है.
दरअसल फोन के लिए भी गर्मी का मौसम ठीक नहीं होता है. तेज गर्म होने से इसकी बैटरी पर बुरा असर पड़ता है, और इसके फटने का खतरा भी रहता है.
फोन गर्म होने की बात चल रही है तो इसपर लगे कवर की बात करना ज़रूरी हो जाता है. वह इसलिए क्योंकि हम सभी लोग अपने फोन की सिक्योरिटी के लिए कवर लगा कर रखते हैं, लेकिन आपको बता दें कि फोन के गर्म होने का एक कारण ये भी है.
सलाह दी जाती है कि फोन को गर्म होने से बचाने के लिए कम से कम इसका कवर चार्जिंग के समय ज़रूर निकाल दें. ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार भारी-भरकम मोटो कवर होने की वजह फोन की बॉडी पर हवा नहीं लग पाती है और ये तेजी से गर्म होता है. खासतौर पर ऐसा गर्मी के मौसम में होता है.
इन तरीके से भी कर सकते हैं फोन का बचाव: कवर हटाने के अलावा भी कई ऐसे तरीके हैं, जिनकी मदद से फोन को हीट होने से बचाया जा सकता है. अगर आपके फोन की ब्राइटनेस बहुत ज्यादा है तो भी फोट होने का खतरा रहता है.
Airplane मोड को कर दें ऑन: एक तरीका ये भी है कि जब फोन एकदम गर्म हो जाए तो एयरप्लेन मोड ऑन कर दें. ऐसा करने से फोन की सभी ऐप्लिकेशन बंद हो जाएगी और बैकग्राउंड के फंक्शन भी बंद हो जाएंगे. इससे फोन जल्दी से ठंडा होने लगेगा.