Ghaziabad Religious Conversion: गाजियाबाद धर्मांतरण मामले में एक बाद एक नया राज निकलकर सामने आ रहा है. मास्टरमाइंड शाहनवाज खान उर्फ़ बद्दो के मोबाइल में पुलिस को जांच के दौरान तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा पाकिस्तानी नंबर मिले हैं. साथ ही पाकिस्तान से जुड़ी 6 ईमेल आईडी और एक संदिग्ध पहचान पत्र भी मिला है. पुलिस द्वारा सीडीआर निकलवाने पर पता चला कि पाकिस्तानी नंबरों पर बद्दो की घंटों-घंटो बातचीत हुआ करती थी. मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने दो मोबाइल फोन और एक कंप्यूटर को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है.
हालांकि कंप्यूटर और मोबाइल फोन का शहनवाज ने ज्यादातर डाटा डिलीट कर दिया है. बता दें कि कंप्यूटर ऑपरेटिंग में शहनवाज काफी तेज है. जिसके बाद पुलिस ने डाटा रिकवर करने के लिए कंप्यूटर और मोबाइल फोन को फॉरेंसिक साइंस लैब भेज दिया है.
नाबालिग से की 350 बार फोन पर बात
गाजियाबाद पुलिस ने ATS और केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर 7 घंटे से ज्यादा शाहनवाज उर्फ बद्दो से पूछताछ की, जिसमें उसके 10 बैंक खातों का पता भी चला है. जिसमें से अकाउंट में एक 35 लाख से ज्यादा की ट्रांजैक्शन मिली है. अब पुलिस की टीम ये पता करने में जुटी है कि आखिरकार इतनी रकम कहा से आई. वहीं सभी बैंक अकाउंट की डिटेल जांच अब एजेंसियां करेंगी. पुलिस जांच में पता चला कि बद्दो ने गाजियाबाद के राजनगर निवासी किशोर से साल में 350 बार फोन पर बात की थी.
शाहनवाज कोई आम लड़का नहीं, इसका नेटवर्क काफी बड़ा
सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसियों को शक है कि बद्दो के लिंक पाकिस्तान में बैठे कुछ लोगों से थे या इस खेल का मास्टरमाइंड पाकिस्तान से शाहनवाज को लगातार निर्देश देता था या फिर उसके दोस्त थे जो पाकिस्तान से ताल्लुक रखते हैं जो नंबर उसके फोन से मिले हैं उन नंबरों की डिटेल खंगालने में साइबर सेल की टीम जुटी है ताकि पता लगाया जा सके कि शाहनवाज कब से इन नंबरों के संपर्क में था. बद्दो की इन संदिग्ध नंबरों पर कितनी देर बातचीत होती थी और उस बातचीत का ब्यौरा तलाशा जाएगा. इन संदिग्ध नंबरों के अलावा भी कई दूसरे नंबर को ट्रैक किया जा रहा है क्योंकि पुलिस टीमें मान चुकी हैं कि ये कोई आम लड़का नहीं है बल्कि इसका नेटवर्क काफी बड़ा था.
बता दें कि ऑनलाइन गेम के जरिये धर्मांतरण कराने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड शाहनवाज खान को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है. जिसके बाद गाजियाबाद की एक कोर्ट ने शाहनवाज को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में मस्जिद के मौलवी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.