New Delhi: ओडिशा के Tata Steel संयंत्र में भाप रिसाव, दो लोग आईसीयू में भर्ती

New Delhi: ओडिशा के Tata Steel संयंत्र में भाप रिसाव, दो लोग आईसीयू में भर्ती

भुवनेश्वर: ओडिशा के ढेंकनाल जिले में टाटा स्टील के मेरामंडली संयंत्र से दुर्घटनावश भाप रिसने की घटना में घायल दो लोग अब भी गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में जबकि 16 अन्य अस्पताल में भर्ती हैं। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी। भाप रिसाव की घटना मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे संयंत्र में जांच कार्य के दौरान हुई और संयंत्र के कर्मी तथा इंजीनियर इसकी चपेट में आ गए। बयान में कहा गया है, ‘‘हादसे में झुलसे 18 लोगों को कटक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और दो लोग अब भी आईसीयू में हैं। अन्य घायल व्यक्तियों की स्थिति स्थिर है और उन्हें लगातार उच्च गुणवत्ता वाली देखभाल मुहैया कराई जा रही है।’’

टाटा स्टील ने एक बयान में कहा, ‘‘दुर्घटना स्थल पर घबराहट का गंभीर दौरा पड़ने की शिकायत के बाद शुरू में जिस व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, अब उसके स्वास्थ्य की स्थिति स्थिर है और उसे जल्द अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है।’’ ढेंकनाल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ज्ञानरंजन माहपात्रा ने मंगलवार को कहा कि करीब 19 लोग घटना में घायल हुए थे। घायलों को तुरंत संयंत्र के अंदर स्थित ऑक्युपेशनल हेल्थ सेंटर में भर्ती किया गया और फिर उन्हें आगे के उपचार के लिए कटक भेजा गया।

Leave a Reply

Required fields are marked *