प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी को चेन्नई में धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत बुधवार तड़के चेन्नई, करूर में उनके परिसर और सचिवालय स्थित उनके कार्यालय में घंटों छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, इसको लेकर राजनीति जबरदस्त तरीके से जारी है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रमुक के अध्यक्ष एमके स्टालिन वी सेंथिल बालाजी को गिरफ्तार किए जाने के बाद केंद्रीय एजेंसी पर अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी को ‘शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान’ करने का आरोप लगाया। एमके स्टालिन ने राज्य के मंत्री वी. सेंथिल बालाजी से मुलाकात की, जो आज ओमंडूरार सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं।
भाजपा पर निशाना
एमके स्टालिन ने कहा कि सेंथिल बालाजी और उनकी पार्टी इस मामले का सामना कानूनी रूप से करने को तैयार है। भाजपा पर हमले तेज करते हुए मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र की सत्ताधारी पार्टी अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। स्टालिन ने एक बयान में आरोप लगाया, ‘‘उन्होंने (ईडी) उन पर इतना दबाव बनाया कि उनके सीने में दर्द होने लगा।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि ईडी के अधिकारियों ने बालाजी को अस्पताल ले जाने से पहले देर रात दो बजे तक ऐसा किया कि वह अब गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की इन धमकियों के आगे द्रमुक घुटने नहीं टेकेगी। लोग इस तरह के दमन को देख रहे हैं और 2024 के लोकसभा चुनाव में इसका करारा जवाब देंगे।
कई दलों का मिला समर्थन
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने वी सेंथिल बालाजी को गिरफ्तार करने के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कदम को सरकार द्वारा उत्पीड़न और प्रतिशोध की राजनीति करार देते हुए कहा कि विपक्षी दल ऐसी कार्रवाइयों के आगे झुकने वाले नहीं हैं। खरगे ने एक बयान में कहा कि यह (बालाजी के खिलाफ कार्रवाई) कुछ और नहीं, बल्कि मोदी सरकार द्वारा उन लोगों के खिलाफ राजनीतिक उत्पीड़न और प्रतिशोध की कार्रवाई है, जो उसका विरोध करते हैं।” राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी डबल इंजन सरकार कहते हैं। जिन राज्यों में विपक्ष की सरकार है उधर उनकी डबल इंजन सरकार डबल बैरल सरकार बन जाती है, जिसमें इनके ED, CBI डबल बैरल हैं। विपक्ष की सरकारों पर वे इस डबल बैरल को चलाते हैं... जहां ED, CBI से सरकार नहीं गिरती वहां खरीद-फरोख्त करते हैं।
आम आदमी पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा कि हम प्रवर्तन निदेशालय द्वारा तमिलनाडु के बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी की देर रात हुई गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हैं। जिस तरह से उनकी स्वास्थ्य की स्थिति के बावजूद उन्हें गिरफ्तार किया गया वह अमानवीय है और ED के काम करने के तरीकों पर गंभीर चिंता पैदा करता है। यह गिरफ्तारी भारत के विपक्ष पर लगातार हो रहे हमले का हिस्सा है और यह हमारे लोकतंत्र की बुनियाद को कमजोर करती है। हम बालाजी और उन सभी विपक्षी नेताओं के साथ एकजुटता से खड़े हैं जो भाजपा के अलोकतांत्रिक टारगेट के शिकार हुए हैं।