Sourav Ganguly On Virat Kohli: विराट कोहली ने पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. इस पर अब सौरव गांगुली ने बड़ी बात कही है. कोहली के हटने के बाद रोहित शर्मा को टीम की कमान दी गई थी.
विराट कोहली ने पिछले साल टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद रोहित शर्मा को टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया गया. इस पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ा दावा किया है. कोहली ने जिस समय कप्तानी छोड़ी थी, उस समय गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष थे. काेहली और गांगुली के बीच अनबन की खबरों ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
सौरव गांगुली ने आज तक से बात करते हुए कहा, बीसीसीआई विराट कोहली के टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के लिए तैयार नहीं था. दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद भी उनका निर्णय हमारे लिए अप्रत्याशित था. विराट कोहली ने कप्तानी क्यों छोड़ी, वे ही इस बारे में बता सकते हैं. पूर्व कप्तान गांगुली ने कहा अब इस पर अब बात करने का मतलब नहीं है, क्योंकि कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी. सेलेक्टर्स को नया कप्तान चुनना था और रोहित उस समय सबसे अच्छे विकल्प थे
रोहित शर्मा भी आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया को बतौर कप्तान अब तक कुछ खास सफलता नहीं दिला सके हैं. टी20 वर्ल्ड के बाद टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार मिली. सौरव गांगुली ने बताया विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा ही सबसे अच्छे विकल्प के रूप में दिखाई दे रहे थे. उन्होंने 5 आईपीएल जीते थे. जब भी उन्हें कप्तानी का मौका दिया गया, जैसे कि एशिया कप में, उन्होंने जीत दिलाई. उन्होंने इस बार डब्ल्यूटीसी के फाइनल में भी कमान संभाली, भले ही हम हार गए
सौरव गांगुली ने कहा कि मैं चाहता हूं कि रोहित शर्मा बिना डर के टीम का नेतृत्व करें. हमारे पास वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए काफी समय है. टीम में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह हैं. हालांकि बुमराह के फिट होने को लेकर अभी कोई नहीं जानता. गांगुली ने कहा कि टीम में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज भी हैं. यह टीम जीतेगी. मैं राहुल द्रविड़ के साथ खेला हूं. वे बतौर कोच रोहित के साथ मिलकर इस टीम को आगे ले जा सकते हैं
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद भारतीय खिलाड़ियों को एक महीने का ब्रेक मिला है. टीम को अब 12 जुलाई से वेस्टइंडीज का दौरा करना है. दौरे पर टीम को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 के मुकाबले खेले जाने हैं. टेस्ट टीम में यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को मौका मिल सकता है. वहीं टी20 टीम में रिंकू सिंह से लेकर मोहित शर्मा तक को शामिल किया जा सकता है.